राहुल गांधी और प्रियंका गांधी शहीदों के परिजन से मिले, कहा- हमने भी अपने पिता को खोया है, समझता हूं दर्द

राहुल गांधी ने कहा कि इस दुख की घड़ी में कांग्रेस पार्टी शहीद के परिवार के साथ है. यह देश के लिए बहुत बड़ी शहादत है. राहुल और प्रियंका दोनों परिजनों को ढांढ़स बंधाते नजर आए.

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी शहीदों के परिजन से मिले, कहा- हमने भी अपने पिता को खोया है, समझता हूं दर्द

शहीद के परिजनों के साथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फोटो : @INCIndia)

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के शामली पहुंचकर पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों से मिलकर दुख को साझा किया. शामली के रघुनाथ मंदिर में शहीद अमित कुमार कोरी की याद में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि इस दुख की घड़ी में कांग्रेस पार्टी शहीद के परिवार के साथ है. यह देश के लिए बहुत बड़ी शहादत है. राहुल और प्रियंका दोनों परिजनों को ढांढ़स बंधाते नजर आए.

Advertisment

राहुल ने कहा, 'मैं इस दुख से भलीभांति परिचित हूं क्योंकि हमारे पिता (पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी) के साथ ऐसा ही हादसा हुआ था. मैंने अपने पिता को खोया है ओर मैं इस दुख को अच्छी तरह से समझता हूं. उनके (कोरी) पिता ने कहा कि वह दुखी हैं लेकिन वे अपने बेटे पर गौरवान्वित भी हैं.'

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'हमें ऐसे शहीद के परिवार पर गर्व है, जिसने अपनी सारी कमाई अपने बेटे को पढ़ाने-लिखाने पर खर्च की और बेटे ने अपना दिल, अपना शरीर देश की सेवा में दे दिया.'

राहुल गांधी ने कहा कि भारत वीर सपूतों का देश हैं और विश्व की कोई ताकत इसे पीछे नहीं कर सकती है. उन्होंने कहा, 'पूरे दिल से और देश की तरफ से मैं आपके बेटे (अमित कोरी) और आपके परिवार को धन्यवाद करता हूं.'

उन्होंने कहा कि यह एक देश हैं. यह हम सबके के लिए एक देश है और यह देश प्यार और भाईचारे का है. यह भारत का संदेश है. शामली में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में कांग्रेस नेता और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर भी मौजूद थे.

इसके अलावा राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'हमारे शहीदों का शौर्य, शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता. पुलवामा हमले में देश के लिए शहीद हुए अमित कुमार जी और प्रदीप कुमार जी को आज मैंने उनके घर जा श्रद्धांजलि अर्पित की. हमारे शहीदों का बलिदान, देश हमेशा याद रखेगा. भारत के सभी रक्षकों को सलाम. जय हिंद.'

और पढ़ें : महबूबा मुफ्ती ने कहा- अनपढ़ लोग ही युद्ध की बात कर सकते हैं, बातचीत के विकल्प मौजूद

14 फरवरी को पुलवामा में कश्मीर के इतिहास के सबसे बड़े आतंकी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40 जवान शहीद हो गए थे. इन शहीद जवानों में उत्तर प्रदेश के 12 जवान शामिल थे जिसमें शामली से ही दो थे. अमित कुमार कोरी के अलावा इस आत्मघाती हमले में शामली के प्रदीप कुमार भी शहीद हुए थे.

Source : News Nation Bureau

पुलवामा हमला राहुल गांधी rahul gandhi congress Martyrs family Pulwama Attack CRPF प्रियंका गांधी priyanka-gandhi
      
Advertisment