New Update

0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
उत्तरप्रदेश के बुंदेलखंड इलाके के झांसी में संयुक्त रैली कर रहे राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा।
उत्तरप्रदेश के बुंदेलखंड इलाके के झांसी में संयुक्त रैली कर रहे राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। राहुल ने एक बार फिर मोदी को शोले का गब्बर सिंह बताया। वहीं अखिलेश यादव ने समाजवादी- कांग्रेस के गठबंधन को युवाओं का गठबंधन बताया। इससे पहले मोदी ने इस गठबंधन को परिवारवाद बताया था।
इसके जवाब में अखिलेश ने कहा, 'यह दो परिवारों का गठबंधन नहीं है। यह दो युवाओं का का गठबंधन है जो कि परिवर्तन लाना चाहते हैं।' अखिलेश ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री ब्लड प्रेशर के बारे में बात कर रहे हैं। मैं ये कहना चाहता हूं कि एक बार चुनाव परिणाम आ जाए तो इसके बाद बीजेपी के सभी नेता अपना ब्लड प्रेशर चेक कराने चले जाएंगे।'
PM talks about blood pressure,once election results are out all BJP leader will have to get their blood pressure checked: UP CM #uppolls2017 pic.twitter.com/EQW0xYmWsC
— ANI UP (@ANINewsUP) February 19, 2017
वहीं राहुल ने भी मोदी पर जमकर तंज कसे। राहुल ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा, 'आपने दिल वाले दुल्हनिया देखी होगी, वैसे ही मोदी जी ने कहा था कि अच्छे दिन वाले हैं, लेकिन ढाई साल हो गए फिल्म का नाम शोले और गब्बर सिंह आ गया। पीएम मोदी के अच्छे दिन दिलवाले दुल्हनिया की तरह साबित हुई है।'
इसे भी पढ़ें: मायावती ने BSP को स्पष्ट बहुमत मिलने का किया दावा
राहुल ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी में सपा-कांग्रेस की सरकार बन रही है और इसका अदांजा मोदी जी को भी लग गया है। उन्होने कहा, 'जबसे मेरी अखिलेश यादव संग दोस्ती हुई है मोदी जी का मूड बदल गया है, पहले मुस्कुराहट होती थी, अब मुस्कुराहट गायब हो गई है, उनको भी पता चल गया है यूपी में सपा-कांग्रेस की सरकार बनने वाली है।'
राहुल ने कहा, 'चुनाव के बाद नरेंद्र मोदी दिल्ली वापस लौट जाएंगे। इसके बाद साल 2019 के चुनाव से पहले उनके मुंह से उत्तर प्रदेश का नाम नहीं निकलेगा।'
Chunaav ke baad Modi ji wapas Delhi jayenge aur 2019 tak unke muh se Uttar Pradesh shabd nahi niklega: Rahul Gandhi in Jhansi #uppolls2017 pic.twitter.com/q225FR3GoJ
— ANI UP (@ANINewsUP) February 19, 2017
उन्होंने कहा कि किसानों को गेहूं-धान और आलू का उचित दाम नहीं मिल रहा और चिप्स का रेट 10 रुपया है। अगर हमारी यूपी में सरकार बनी तो मोबाइल में मेड इन चाइना नहीं उसमें मेड इन बुंदेलखंड, मेड इन यूपी, मेड इन इंडिया लिखा होगा।
HIGHLIGHTS
Source : News Nation Bureau