logo-image

राहुल गांधी ने फिर किया मोदी सरकार पर हमला, पूछे ये तीन सवाल

राहुल ने अपने ट्वीट में NSA अजीत डोवाल और चीनी स्टेट काउंसिलर वांग यी की बातचीत को लेकर दोनों पक्षों की ओर से जारी किए गए बयान को शेयर किया.

Updated on: 07 Jul 2020, 12:30 PM

नई दिल्ली:

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर से पीएम मोदी पर गलवान घाटी को लेकर हमला बोला है. राहुल गांधी ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से मोदी सरकार से सवाल करते हुए तीन बातें पूछी हैं. राहुल ने अपने ट्वीट में NSA अजीत डोवाल और चीनी स्टेट काउंसिलर वांग यी की बातचीत को लेकर दोनों पक्षों की ओर से जारी किए गए बयान को शेयर किया. उन्होंने लिखा 'राष्ट्रहित सर्वोपरि है. भारत सरकार का कर्तव्य है कि वो इसकी रक्षा करे. फिर

1. यथास्थिति को लेकर दबाव क्यों नहीं डाला गया है?

2. चीन हमारे भूभाग में 20 निहत्थे जवानों की हत्या को सही कैसे ठहरा पा रहा है?

3. गलवान घाटी में हमारी क्षेत्रीय संप्रुभता का जिक्र क्यों नहीं है'