Advertisment

विधानसभा चुनाव 2017: राहुल गांधी ने कांग्रेस की हार मानी, कहा- पार्टी में बड़े बदलाव की ज़रुरत

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने विधानसभा चुनावों के बाद कांग्रेस पार्टी की हार को स्वीकार किया है

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
विधानसभा चुनाव 2017: राहुल गांधी ने कांग्रेस की हार मानी, कहा- पार्टी में बड़े बदलाव की ज़रुरत

राहुल गांधी ने बीजेपी पर बहुमत का सम्मान न करने का आरोप लगाया (फाइल फोटो)

Advertisment

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने विधानसभा चुनावों के बाद कांग्रेस पार्टी की हार को स्वीकार किया है। इसके अलावा राहुल गांधी ने बीजेपी पर पैसों और पावर का ग़लत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। 

राहुल गांधी ने विधानसभा चुनावों में पार्टी की हार को स्वीकार करते हुए कहा है कि, 'हम विपक्ष में है। ऐसे में उतार-चढ़ाव आते हैं और हमें उत्तर प्रदेश में थोड़े कमज़ोर हुए जिसे हम स्वीकार करते हैं।' राहुल गांधी ने कहा कि, 'हमारी लड़ाई बीजेपी की विचारधारा के खिलाफ है। उन्होंने मणिपुर और गोवा में जो काम किया है हम उस विचारधारा के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं।'

इसके अलावा राहुल गांधी ने पार्टी के अंदर बड़े बदलाव करने की ज़रुरत की बात भी कही है। 

राहुल गांधी ने कहा कि 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने 2 राज्यों में जीत हासिल की है जबकि कांग्रेस ने 3 राज्यों में बढ़त हासिल की है। जिनमें से दो राज्यों में बीजेपी पैसों और पावर का इस्तेमाल कर बहुमत को नकारने की कोशिश कर रही है।

यह भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव नतीजे: कांग्रेस के वीरप्पा मोइली और सत्यव्रत चतुर्वेदी ने पार्टी पर साधा निशाना, कहा अब बदलाव के लिए देर हो चुकी है

साथ ही उन्होंने कहा कि, 'बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में चुनाव जीता इसकी हम उन्हें बधाई देना चाहते हैं लेकिन इसके कई कारण था जिसमें से एक ध्रुवीकरण था।'

यहां आपको बता दें कि गोवा चुनाव में कांग्रेस से कम सीटें आने के बावजूद बीजेपी ने सरकार बनाने की पेशकश की थी जिसके बाद कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। जिस पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कांग्रेस से ही सवाल पूछा था कि, 'आप राज्यपाल के पास क्यों नहीं गए'

सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी को फ्लोर टेस्ट के लिए 1 दिन का समय दिया  है। फ्लोर टेस्ट में अगर बीजेपी अगर बहुमत साबित कर पाती है तो सरकार बनाने में सफल हो सकेगी। गौरतलब है कि गोवा चुनाव में 40 सीटों में से कांग्रेस को 17 सीटें मिली थी जबकि बीजेपी के हाथ सिर्फ 13 सीटें ही लगी थी। 

वहीं, आम आदमी पार्टी एक भी सीट हासिल नहीं कर सकी थी जबकि अन्य दल 10 सीटें लेने में कामयाब रहे थे। यहीं हाल मणिपुर में भी रहा जहां 60 सीटों में से कांग्रेस के हाथ 28 और बीजेपी को 21 सीटें मिली थी जबकि एनपीएफ को 4 और अन्य दलों को 7 सीटें हासिल हुई थी।

Also Read In English: Polarisation is one of the major factors of BJP's win in UP polls, alleges Rahul Gandhi

मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

goa election rahul gandhi BJP
Advertisment
Advertisment
Advertisment