केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री की लोकप्रियता से राहुल गांधी विचलित है और इसलिये उनके खिलाफ आपत्तिजनक बयान दे रहे हैं।
स्मृति ईरानी ने कहा, "स्वाभाविक है राहुल गांधी जी छुट्टी से लौटे हैं और आत्मचिंतन करने के बाद वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बढ़ती लोकप्रियता से विचलित हो गए हैं इसलिये उनके खिलाफ उल्टे-सीधे बयान दे रहे हैं।"
उन्होंने कहा, "राहुल गांधी प्रधानमंत्री के खिलाफ इस तरह के आपत्तिजनक बयान देकर अपनी राजनीति को बचाने में लगे हैं।"
बुधवार को नोटबंदी के खिलाफ आयोजित जन वेदना सम्मेलन में कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी का फैसला लेकर देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ तोड़ दी है।
राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी का नाम लिए बिना आरोप लगाया था, 'उनका लक्ष्य हिंदुस्तान के लोगों का डराने का है। दो तीन महीनों में पूरे हिंदुस्तान में इन लोगों ने डर फैला दिया है।'
ये भी पढ़ें: जन वेदना रैली में राहुल गांधी ने बीजेपी की विचारधारा पर बोला हमला, और क्या कहा जानें दस खास बातें
उन्होंने यह भी कहा, "मोदी जी ने देश की फाइनेंशियल रीढ़ को तोड़ दिया। दुनिया का सबसे बड़ा एक्सपेरिमेंट हंसते हुए कर दिया। आपकी जेब के नोट को कागज बना दिया।"
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने योग, सफाई अभियान और नोटबंदी को लेकर भी पीएम मोदी को आड़े हाथों लिया था और कहा था, "ढाई साल पहले नरेंद्र मोदी जी आए। झाड़ू ली और सफाई में शुरू हो गए। फिर भूल गए। फिर मेक इन इंडिया, योग, स्किल इंडिया जैसी योजनाएं लाए। और अंत में नोटबंदी की योजना लाए।"
इससे पहले बीजेपी ने राहुल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा था, 'राहुल गांधी पार्ट टाइम पोलिटीशियन हैं, उन्हें लोगों की चिंता नहीं, होती तो वो विदेश नहीं जाते।'
Source : News Nation Bureau