गुजरात के बनासकांठा में राहुल गांधी की गाड़ी पर पत्थर फेंके जाने के मामले को लेकर मंगलवार को लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ।
लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने राहुल गांधी पर हुए पथराव को लेकर केंद्र पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने सरकार से पूछा कि गुजरात में कौन से आतंकी आए थे, क्या वह जम्मू-कश्मीर से आए थे, क्या बीजेपी के कार्यकर्ता आतंकी बनकर राहुल गांधी की जान लेना चाहते थे?
बीजेपी सरकार पर बरसते हुए खड़गे ने कहा, 'एक तरफ तो गोली मार कर जान लेते हैं, यहां पत्थरबाजी कर राहुल गांधी की जान लेने की कोशिश हो रही है।'
हालांकि सरकार ने विपक्ष के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। लोकसभा में बयान देते हुए गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि राहुल गांधी को बुलेटप्रूफ गाड़ी लेने की सलाह दी गई थी, लेकिन उन्होंने इसे लेने से मना कर दिया। गृह मंत्री ने कहा कि राहुल सुरक्षा के लिहाज से दी गई गाड़ी की बजाए अपनी पार्टी की गाड़ी में बैठकर गए।
उन्होंने कहा, 'गुजरात सरकार इस मामले की जांच कर रही है और एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है।'
सिंह ने कहा, 'राहुल गांधी को सुरक्षा से जुड़े हर सुझाव पर अमल करना चाहिए था। राजनाथ ने कहा, 'राहुल गांधी ने सुरक्षा को लेकर स्थानीय पुलिस और एसपीजी के अधिकारियों के सुझाव को गंभीरता से नहीं लिया और वह सिर्फ अपने निजी सचिव की बातें सुन रहे थे।'
राजनाथ ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए सवालिया लहजे में पूछा कि वह जानना चाहते हैं कि आखिर राहुल गांधी कहां जा रहे थे और उन्होंने उस वक्त एसपीजी घेरा क्यों हटा दिया था।
राजनाथ सिंह ने बताया कि राहुल गांधी पिछले 2 सालों में 6 विदेशी दौरों पर गए लेकिन इस दौरान उन्होंने एसपीजी सुरक्षा नहीं ली। राजनाथ ने पूछा, 'आखिर विदेशी दौरे के दौरान राहुल गांधी एसपीजी कवर क्यों नहीं लेते हैं और जब उन्हें सुरक्षा मिली हुई है तो आखिर वह क्या छुपाना चाहते हैं?'
गौरतलब है कि 4 अगस्त को गुजरात के बाढ़ प्रभावित इलाके बनासकांठा के दौरे के दौरान कुछ लोगों ने राहुल की गाड़ी पर पथराव किया था। इस मामले में पुलिस ने बीजेपी के युवा शाखा की पालनपुर इकाई के महासचिव जयेश दर्जी को गिरफ्तार किया था। कांग्रेस ने राहुल गांधी पर हमले को लेकर देश के कई राज्यों में प्रदर्शन किया था।
HIGHLIGHTS
- गुजरात में राहुल गांधी की गाड़ी पर हमले को लेकर लोकसभा में कांग्रेस का हंगामा
- गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, राहुल गांधी ने सुरक्षा नियमों का पालन नहीं किया
Source : News Nation Bureau