logo-image

राहुल गांधी का बड़ा हमला- पीएम मोदी की छवि बनाने में जुटी संस्थाएं

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है और बड़ा आरोप लगाया है.

Updated on: 23 Jul 2020, 11:06 AM

नई दिल्ली:

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है और बड़ा आरोप लगाया है. राहुल गांधी का आरोप है पीएम मोदी का पूरा ध्यान इस वक्त अपनी छवि बनाने में है और भारत की संस्थाएं भी इस काम में जुटी हुई है. दरअसल राहुल गांधी ने एक वीडियो शेयर किया है और लिखा है कि पीएम मोदी का 100 फीसदी ध्यान अपनी छवि बनाने में हैं. भारत की संस्थाएं भी इसी काम में जुटी  हुई हैं. उन्होंने कहा, एक व्यक्ति की छवि एक राष्ट्रीय दृष्टि का विकल्प नहीं है.

बता दें, इससे पहले राहुल गांधी ने पीएम मोदी की उपलब्धियां गिनवाते हुए निशाना साधा था.  राहुल गांधी ने ट्वीट किया था, 'कोरोना काल में सरकार की उपलब्धियां-

फरवरी- नमस्ते ट्रंप
मार्च- MP में सरकार गिराई
अप्रैल- मोमबत्ती जलवाई
मई- सरकार की 6वीं सालगिरह
जून- बिहार में वर्चुअल रैली
जुलाई- राजस्थान सरकार गिराने की कोशिश

इसी लिए देश कोरोना की लड़ाई में 'आत्मनिर्भर' है.'