Advertisment

गुजरात प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति पर रघु शर्मा ने की राहुल गांधी से मुलाकात

गुजरात प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति पर रघु शर्मा ने की राहुल गांधी से मुलाकात

author-image
IANS
New Update
Raghu Sharma

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

गुजरात प्रभारी डॉ रघु शर्मा ने बुधवार को दिल्ली पहुंच कर राहुल गांधी से मुलाकात की। बैठक में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल भी मौजूद रहे।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष के साथ के सी वेणुगोपाल और रघु शर्मा के बीच हुई यह बैठक, राहुल गांधी के आवास पर कई घंटे चली। बैठक में गुजरात कांग्रेस के नए अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर चर्चा हुई। कयास लगाए जा रहे हैं की गुजरात पीसीसी अध्यक्ष की घोषणा जल्द ही हो सकती है।

इससे पहले 22 अक्टूबर को दिल्ली में, गुजरात कांग्रेस के विधायकों की राहुल गांधी के साथ बैठक हुई थी। इस बैठक में भी गुजरात के प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर चर्चा की गई थी। राहुल गांधी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में गुजरात के करीब 25 नेता शामिल हुए थे। इसमें कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल, गुजरात प्रभारी रघु शर्मा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष अमित चावड़ा, राज्यसभा सदस्य शक्ति सिंह गोहिल, वरिष्ठ नेता भरत सिंह सोलंकी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल समेत, सिध्दार्थ पटेल सहित कई विधायक शामिल हुए थे।

जिसके बाद सभी विधायकों ने रघु शर्मा को नए प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने को लेकर अपना फीडबैक दिया। गुजरात संगठन के अन्य नेताओं से बातचीत के बाद रघु शर्मा ने बुधवार को दिल्ली में राहुल गांधी से और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात कर नेताओं का फीडबैक दिया। इसके आधार पर जल्दी पार्टी गुजरात के नए प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव करेगी।

गौरतलब है कि गुजरात में अगले साल नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव सम्भावित हैं। फिलहाल अब तक राज्य में हार्दिक पटेल कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष हैं। सूत्रों के मुताबिक बुधवार को हुई बैठक में प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर शक्ति सिंह गोहिल, हार्दिक पटेल और कुछ अन्य नामों पर विचार किया गया। वहीं प्रभारी रघुशर्मा ने बैठक के बाद आईएएनएस से बातचीत में कहा कि जल्द ही प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति हो जाएगी।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment