/newsnation/media/post_attachments/images/2022/05/02/raghav-13.jpg)
raghav chadha( Photo Credit : ani)
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने सोमवार को संसद में राज्यसभा सांसद के पद की शपथ ली. दिल्ली और पंजाब चुनाव में आप की जीत के लिए राघव चड्ढा ने अहम रोल अदा किया था. आम आदमी पार्टी (AAP) के सबसे कम उम्र के राष्ट्रीय प्रवक्ता के रूप में वे काफी लोकप्रिय रहे हैं. इस मौके पर उन्होंने कहा,'आज से मेरे जीवन का एक नया अध्याय शुरू हो रहा है, यह मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत बड़ा दिन है. आज मैं राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ लेने जा रहा हूं. मैं अपने गुरु और नेता अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और मेरे बड़े भाई भगवंत मान (Bhagwant man) को धन्यवाद देना चाहता हूं. मैं सभी की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा.'
राघव चड्ढा ने अपनी राजनीतिक यात्रा की शुरुआत में 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ा, लेकिन दूसरे स्थान पर रहे. लोकसभा चुनाव में नई दिल्ली में आप के सभी उम्मीदवारों में सबसे ज्यादा वोट हासिल करने वाले उम्मीदवार बने. इसके बाद दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में राजेंद्र नगर क्षेत्र से चुनाव लड़ा और 20,058 मतों के अंतर से भाजपा के उम्मीदवार आरपी सिंह के खिलाफ जीत हासिल की. विधानसभा चुनावों के बाद, उन्हें दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के उपाध्यक्ष के अतिरिक्त प्रभार से सम्मानित किया गया. दिल्लीवासियों को स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने का कार्य सौंपा गया.
A new chapter of my life is beginning today, it's a big day for me & my family... Today, I'm going to take oath as a Rajya Sabha MP. I'd like to thank my guru& leader Arvind Kejriwal Ji& my big brother, Bhagwant Mann... I'll stand up to everyone's expectations: Raghav Chadha, AAP pic.twitter.com/FZ56UPdpPm
— ANI (@ANI) May 2, 2022
राघव चड्ढा पेशे से एक चार्टड अकाउंटेंट हैं. उन्होंने मॉडर्न स्कूल, बाराखंभा रोड, नई दिल्ली अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी की. दिल्ली विश्वविद्यालय से वाणिज्य में स्नातक (बी.कॉम) किया और इसके बाद अपने पहले प्रयास में चार्टर्ड अकाउंटेंसी पूरी की. उन्होंने ग्रांट थॉर्नटन, डेलॉइट, श्याम मालपानी जैसे बड़े ब्रांडों को अपनी सेवाएं दीं. इसके साथ चार्टर्ड एकाउंटेंट का अभ्यास जारी रखा. इसके बाद राघव चड्ढा ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (एलएसई) में दाखिला लेकर वहां एक बुटीक वेल्थ मैनेजमेंट फर्म की स्थापना की.
HIGHLIGHTS
- सबसे कम उम्र के राष्ट्रीय प्रवक्ता के रूप में वे काफी लोकप्रिय रहे हैं
- कहा, यह मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत बड़ा दिन है