Advertisment

Republic Day: पंजाब की झांकी को रिजेक्ट करने पर राघव चड्ढा ने बोला केंद्र सरकार पर हमला

Raghav Chadha slams central government : पंजाब से आम आदमी पार्टी की तरफ से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने केंद्र सरकार के उस फैसले की निंदा की है, जिसमें पंजाब की झांकी को गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल...

author-image
Shravan Shukla
New Update
Raghav Chadha

Raghav Chadha( Photo Credit : Twitter/Raghav_Chadha)

Advertisment

Raghav Chadha slams central government : पंजाब से आम आदमी पार्टी की तरफ से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने केंद्र सरकार के उस फैसले की निंदा की है, जिसमें पंजाब की झांकी को गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल न करने का फैसला किया गया है. इस बार के गणतंत्र दिवस समारोह में 23 झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें पंजाब की झांकी शामिल नहीं होगी. केंद्र सरकार ने इस बार के गणतंत्र दिवस समारोह के लिए 23 झांकियों की अनुमति दी है. इसमें से 17 झांकियां राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की होंगी, तो 6 झांकियां मंत्रालयों/विभागों की होंगी.

केंद्र सरकार का कदम गलत

राघव चड्ढा ने ट्विटर पर लिखा, 'गणतंत्र दिवस हमें फेडरलिज्म की याद दिलाता है. गणतंत्र दिवस समारोह में पंजाब की झांकी जगह न देना केंद्र सरकार की एंटी-फेडरल और पार्टीशन वाली मानसिकता को दिखाता है. केंद्र सरकार का ये कदम पंजाब के कल्चर, ट्रेडिशन और अनगिनत योगदानों को खारिज करने वाला है.'

ये भी पढ़ें : Maharashtra: राज्यपाल लेंगे राजनीति से संन्यास, पीएम से कही दिल की बात

ये 23 झांकियां होंगी गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल

बता दें कि कर्तव्य पथ पर होने वाले भव्य गणतंत्र दिवस समारोह में 17 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की झांकियां शामिल होंगी. जिसमें असम, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, दादर नागर हवेली और दमन& दीव, गुजरात, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तमिल नाडु, कर्नाटक और केरल के नाम शामिल हैं. इसके अलावा संस्कृति मंत्रालय, गृह मंत्रालय (केंद्रीय सुरक्षा बल), गृह मंत्रालय (नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो), सीपीडब्ल्यूडी, आदिवासी कल्याण मंत्रालय और कृषि मंत्रालय की झांकियां शामिल होंगी. वहीं, पंजाब समेत अन्य राज्यों की झांकियों को अंतिम लिस्ट में स्थान नहीं मिला है.

HIGHLIGHTS

  • राघव चड्ढा ने केंद्र सरकार पर बोला हमला
  • गणतंत्र दिवस समारोह के लिए पंजाब की झांकी रिजेक्ट करने पर गुस्साए
  • इस बार 23 झांकियों को दी गई है जगह
गणतंत्र दिवस R-day parade Raghav Chadha slams central government Raghav Chadha Punjab's tableaux केंद्र सरकार पर हमला राघव चड्ढा central government पंजाब की झांकी
Advertisment
Advertisment
Advertisment