Raghav Chadha ने केजरीवाल की तुलना महात्मा गांधी से की, बोले- वो भारत को दुनिया का नंबर 1 देश बनाना चाहते हैं

आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने केजरीवाल की तुलना महात्मा गांधी से की है.

author-image
Prashant Jha
New Update
raghav

राघव चड्ढा, सांसद आप( Photo Credit : सोशल मीडिया)

शराब घोटाले के आरोपों का सामना कर रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बचाने के लिए आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता एकजुट हैं. आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने केजरीवाल की तुलना महात्मा गांधी से की है. राघव चड्ढा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता भारत को दुनिया का नंबर-1 देश बनाने में जुटे हुए हैं. केजरीवाल बेदाग ईमानदारी वाले आधुनिक समय के महात्मा गांधी हैं. वहीं, कुछ लोग उनकी छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisment

राघव चड्ढा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए भाजपा पर जोरदार हमला बोला.  भाजपा आम आदमी पार्टी से डर रही है, इसलिए आप को कुचलने चाह रही है, लेकिन वह आम आदमी पार्टी का कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी. केजरीवाल किसी जांच एजेंसी से डरने वाले नहीं हैं. भाजपा चाहे कुछ भी कर लें आम आदमी को आगे बढ़ने से रोक नहीं सकती है. आप को जनता का पूरा समर्थन प्राप्त है. पार्टी जनहित के लिए काम कर रही है. ऐसे में वह आम आदमी पार्टी को खत्म नहीं कर सकते.

जेल में बंद मनीष सिसोदिया को लेकर राघव चड्ढा ने कहा कि 14 फोन जलाने के आरोप में  उन्हें जेल भेजा गया. उनके घर, बैंक, दूर-दूर के रिश्तेदारों के आवास पर रेड डाली गई, लेकिन एक भी पैसा नहीं मिला. ईडी, सीबीआई वाले कह रहे हैं कि सिसोदिया ने 100 करोड़ का घोटाला किया है.

यह भी पढ़ें: Karnataka Elections: बीजेपी छोड़ते लिंगायतों का कांग्रेस कर रही स्वागत, चुनाव में इसका क्या है मतलब

शराब घोटाले के आरोपों का सामना कर रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बचाने के लिए आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता एकजुट हैं. आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने केजरीवाल की तुलना महात्मा गांधी से की है. राघव चड्ढा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता भारत को दुनिया का नंबर-1 देश बनाने में जुटे हुए हैं. केजरीवाल बेदाग ईमानदारी वाले आधुनिक समय के महात्मा गांधी हैं. वहीं, कुछ लोग उनकी छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं.

Ed Raid in Delhi Excise Policy Delhi Excise Scam cm arvind kejriwal AAP Leader Raghav Chadha delhi Excise Policy Case
      
Advertisment