logo-image

राघव चड्ढा को दिल्ली जल बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया

आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा को दिल्ली जल बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया है. इससे पहेल राघव चड्ढा को दिल्ली जलबोर्ड का उपाध्यक्ष बनाया गया था.

Updated on: 02 Mar 2020, 11:02 PM

नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी (AAM Admi Party) के नेता राघव चड्ढा (Raghav Chaddha) को दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) का अध्यक्ष बनाया गया है. इससे पहेल राघव चड्ढा को दिल्ली जलबोर्ड का उपाध्यक्ष बनाया गया था. दिल्ली में आम आदमी पार्टी की तीसरी बार सरकार बनने के बाद उन्हें दिल्ली जल बोर्ड का उपाध्यक्ष बनाया गया था.

यह भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल की टीम में ये दो नए चेहरे हो सकते हैं शामिल

राघव चड्ढा राजेंद्र नगर विधानसभा से पहली बार विधायक बने. जिसके बाद उन्हें दिल्ली जलबोर्ड का उपाध्यक्ष बनाया गया. उनके साथ ही बुराड़ी से विधायक संजीव झा और देवली से विधायक प्रकाश जारवाल को दिल्ली जलबोर्ड का सदस्य बनाया गया.

यह भी पढ़ें- Social Media Platform को अलविदा करना चाहते हैं पीएम नरेंद्र मोदी, किया ऐसा ट्वीट

आपको बता दें कि सीएम केजरीवाल ने अपने पास किसी भी विभाग की जिम्मेदारी नहीं रखी है. राघव चड्ढा से पहले दिल्ली जल बोर्ड की जिम्मेदारी सत्येंद्र जैन के पास थी. राघव चड्ढा मंगलवार को अध्यक्ष पद संभालेंगे.