थाईलैंड बंद होने के कारण गोवा में छुट्टियां मना रहे राहुल गांधी : तेजस्वी सूर्या

थाईलैंड बंद होने के कारण गोवा में छुट्टियां मना रहे राहुल गांधी : तेजस्वी सूर्या

थाईलैंड बंद होने के कारण गोवा में छुट्टियां मना रहे राहुल गांधी : तेजस्वी सूर्या

author-image
IANS
New Update
RaGa vacationing

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने यहां कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और आप की तरह कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी गोवा आने वाले पर्यटक की तरह हैं, क्योंकि थाईलैंड वर्तमान में कोविड महामारी के कारण पर्यटकों के लिए बंद है।

Advertisment

सूर्या ने शनिवार को पणजी में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, राहुल गांधी, ममता बनर्जी, आम आदमी पार्टी की तरह, गोवा में एक राजनीतिक पर्यटक हैं। कोविड के कारण थाईलैंड में नए पर्यटकों को एंट्री बंद है और राहुल गांधी अपनी नियमित छुट्टी पर गोवा आए हैं।

यह पूछे जाने पर कि वह राहुल गांधी को थाईलैंड की छुट्टियों से क्यों जोड़ रहे हैं, सूर्या ने कहा, वह वहां जाते रहते हैं।

गांधी वर्तमान में चुनाव पूर्व प्रचार यात्रा के तहत गोवा का दौरा कर रहे हैं।

सूर्या ने गोवा में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि भाजपा 2022 के राज्य विधानसभा चुनावों में अपने दम पर पूर्ण बहुमत हासिल करेगी, जबकि राज्य के राजनीतिक पर्यटक तृणमूल कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और गांधी जैसे कांग्रेस नेताओं जैसे दलों को नकार दिया है।

उन्होंने कहा, बीजेपी गोवा में पूर्ण बहुमत हासिल करेगी। गोवा की जनता इन राजनीतिक पर्यटकों को नकार देगी।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment