logo-image

राफेल विमान वायुसेना में शामिल, राजनाथ बोले- ये एक गेमचेंजर

भारतीय वायुसेना में पांच राफेल लड़ाकू विमानों को आज अंबाला वायुसैनिक अड्डे पर औपचारिक रूप से शामिल किया जाएगा. कार्यक्रम के दौरान राफेल का औपचारिक अनावरण होगा.

Updated on: 10 Sep 2020, 11:59 AM

अंबाला:

भारतीय वायुसेना में पांच राफेल लड़ाकू विमानों को आज अंबाला वायुसैनिक अड्डे पर औपचारिक रूप से शामिल किया जाएगा. कार्यक्रम के दौरान राफेल का औपचारिक अनावरण होगा. पारंपरिक सर्वधर्म पूजा की जाएगी. राफेल और तेजस विमान हवाई करतब दिखाएंगे. राफेल विमानों को वायुसेनी की 17वें स्क्वॉड्रन में शामिल करने से पहले उन्हें पानी की बौछारों से पारंपरिक सलामी दी जाएगी.

calenderIcon 11:38 (IST)
shareIcon

राजनाथ सिंह ने कहा कि हम इंडो पैसिफिक और इंडो ओसियन रीजन में भी शांति चाहते हैं.

calenderIcon 11:37 (IST)
shareIcon

कार्यक्रम में राजनाथ ने फ्रांस को भारत में डिफेंस सेक्टर में निवेश का न्योता दिया है.

calenderIcon 11:35 (IST)
shareIcon

अपनी मल्टी रोल कैपब्लिटी के साथ यह दुश्मन के खिलाफ कार्रवाई करने में सक्षम है. आज इसका इंडक्शन कड़ा संदेश है- राजनाथ सिंह

calenderIcon 11:34 (IST)
shareIcon

जिस ताकत को आज हम देख रहे हैं, उसे पाने की राह में कई अड़चने आयी. लेकिन पीएम के नेतृत्व में सब ध्वस्त हुआ- राजनाथ सिंह

calenderIcon 11:33 (IST)
shareIcon

अंबाला वायुसेना अड्डे पर आयोजित समारोह में पांच राफेल विमानों को भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया है.

calenderIcon 11:32 (IST)
shareIcon

फ्रांस के साथ राफेल डील भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा में गेमचेंजर है- राजनाथ सिंह

calenderIcon 11:31 (IST)
shareIcon

भारत और फ्रांस के बीच एक स्पेशल स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप हैं, जो लगातार मजबूत हो रही है- राजनाथ सिंह

calenderIcon 11:31 (IST)
shareIcon

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि राफेल विमान का वायुसेना में शामिल होना भारत और फ्रांस के आपसी संबंधों को दर्शाता है. हम दोनों देश अपने संबंधों को बढ़ाने में कामयाब रहे हैं.

calenderIcon 11:18 (IST)
shareIcon

अंबाला वायुसेना स्टेशन पर 5 राफेल विमानों के भारतीय वायुसेना में शामिल होने के कार्यक्रम में राफेल विमानों को वाटर कैनन सेल्यूट दिया गया.



calenderIcon 11:04 (IST)
shareIcon

राफेल विमानों के औपचारिक तौर पर भारतीय वायुेसना में शामिल होने के कार्यक्रम में अंबाला वायुसेना स्टेशन पर राफेल विमान ने उड़ान भरी.

calenderIcon 10:39 (IST)
shareIcon

अंबाला एयरबेस पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ले की मौजूदगी में पारंपरिक 'सर्व धर्म पूजा' की गई. 



calenderIcon 10:26 (IST)
shareIcon

अंबाला एयरबेस पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पहुंचने के साथ ही सेरेमनी शुरू हो गई है.

calenderIcon 10:24 (IST)
shareIcon

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अंबाला एयरबेस पहुंच गए हैं, फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली भी उनके साथ हैं. थोड़ी देर में कार्यक्रम शुरू हो जाएगा.



calenderIcon 09:37 (IST)
shareIcon

दिल्ली से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली अंबाला के लिए रवाना हो गए हैं. 



calenderIcon 09:33 (IST)
shareIcon

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अंबाला रवाना होने से पहले पालम वायु सेना स्टेशन पर फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली से मुलाकात की: रक्षा मंत्री कार्यालय



calenderIcon 09:29 (IST)
shareIcon

फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली दिल्ली पहुंच गई हैं. वह वायु सेना स्टेशन, अंबाला में राफेल प्रेरण समारोह के लिए मुख्य अतिथि हैं.



calenderIcon 09:11 (IST)
shareIcon

आज इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, फ्रांस के उनके समकक्ष फ्लोरेंस पार्ली, प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, वायुसेना प्रमुख आर के एस भदौरिया और रक्षा सचिव अजय कुमार शिरकत करेंगे.

calenderIcon 09:10 (IST)
shareIcon

चार राफेल लड़ाकू विमानों के एक अन्य जत्थे के नवंबर तक भारत पहुंच जाने की उम्मीद है.

calenderIcon 09:10 (IST)
shareIcon

इन विमानों को अभी औपचारिक रूप से वायुसेना में शामिल नहीं किया गया है. फ्रांसीसी विमानन कंपनी दसाल्ट एविएशन अब तक भारत को 10 राफेल विमानों की आपूर्ति की जा चुकी है, जिनमें से पांच अभी फ्रांस में ही हैं. जिन पर भारतीय वायुसेना के पायलट प्रशिक्षण ले रहे हैं.

calenderIcon 09:09 (IST)
shareIcon

ज्ञात हो कि 29 जुलाई को पहली खेप के तहत पांच राफेल विमान भारत लाए गए थे. भारत ने लगभग चार साल पहले फ्रांस से 59,000 करोड़ रुपये में 36 राफेल विमान खरीदने का सौदा किया था.