Advertisment

राफेल डील: राहुल ने कहा, अगले 50 सालों तक टैक्सपेयर्स को चुकाने होंगे 1 लाख करोड़ रुपए

राहुल गांधी ने शनिवार (28जुलाई) को दावा कि राफेल लड़ाकू जेट विमान के करार से भारतीय करदाताओं को 'प्रधानमंत्री के दोस्त के संयुक्त उपक्रम' को पांच दशकों तक विमान के रखरखाव के लिए 1 लाख करोड़ रुपये चुकाने होंगे।

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
राफेल डील: राहुल ने कहा, अगले 50 सालों तक टैक्सपेयर्स  को चुकाने होंगे 1 लाख करोड़ रुपए

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)

Advertisment

राफेल विमान सौदे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार हमला किया है। राहुल गांधी ने शनिवार (28जुलाई) को दावा कि राफेल लड़ाकू जेट विमान के करार से भारतीय करदाताओं को 'प्रधानमंत्री के दोस्त के संयुक्त उपक्रम' को पांच दशकों तक विमान के रखरखाव के लिए 1 लाख करोड़ रुपये चुकाने होंगे।

और पढ़ें : पीएम मोदी ने राफेल सौदे पर दोबारा खुद फ्रांस से बातचीत की : राहुल

उन्होंने कहा कि रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण हमेशा की तरह इन आरोपों का खंडन करने के लिए एक संवाददाता सम्मेलन बुलाएंगी और जो बात कहेंगी, वह सच से कोसों दूर होंगी।
राहुल ने ट्वीट कर कहा, 'आने वाले 50 सालों से ज्यादा समय तक, भारतीय करदाता मिस्टर 56 (मोदी) के दोस्त के संयुक्त उपक्रम को 36 राफेल विमान के रखरखाव के लिए 1 लाख करोड़ चुकाएंगे, जिसे भारत खरीद रहा है।'

उन्होंने रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर इंवेस्टर्स प्रजेंटेशन को टैग करते हुए लिखा, 'रक्षामंत्री हमेशा की तरह इसे नकारने के लिए प्रेस वार्ता करेंगी, लेकिन सच्चाई मेरे द्वारा संलग्न किए गए प्रजेंटेशन में है।'

कांग्रेस ने शुक्रवार को भी निर्मला पर रिलायंस लिमिटेड ऑफसेट कांट्रैक्ट मामले में 'झूठ बोलने' का आरोप लगाया था।

और पढ़ें : राफेल सौदा मामले में पीएम मोदी और रक्षा मंत्री ने लोकसभा को गुमराह किया: कांग्रेस

Source : IANS

nirmala-sitharaman rahul gandhi Modi Government Rafale Deal PM modi
Advertisment
Advertisment
Advertisment