राफेल डील पर ओलांद खुलासे के बाद आया भूचाल, राहुल गांधी ने कहा-पीएम मोदी ने देश को दिया धोखा

राफेल विमान सौदे पर फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के सनसनीखेज दावे के बाद विपक्ष ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर एक बार फिर जोरदार हमला शुरू कर दिया.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
राफेल डील पर ओलांद खुलासे के बाद आया भूचाल, राहुल गांधी ने कहा-पीएम मोदी ने देश को दिया धोखा

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

राफेल विमान सौदे पर फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के सनसनीखेज दावे के बाद विपक्ष ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर एक बार फिर जोरदार हमला शुरू कर दिया. ओलांद ने कहा है कि इस सौदे के ऑफसेट साझेदार के रूप में एक निजी कंपनी का प्रस्ताव मोदी सरकार ने किया था और इसमें फ्रांस के पास दूसरा कोई विकल्प नहीं था.

Advertisment

पीएम मोदी ने सैनिकों के खून का अपमान किया
भारतीय मीडिया में ओलांद का बयान प्रसारित होने के थोड़े ही समय बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने राफेल सौदे को बंद कमरे में बदल दिया. राहुल ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री ने राफेल सौदे पर निजी तौर पर बातचीत की और बंद कमरे में सौदे को बदल दिया. फ्रांस्वा ओलांद के कारण हमें पता चल रहा है कि मोदी ने निजी तौर पर अरबों डॉलर का एक सौदा एक बैंकरप्ट को दे दिया. गांधी ने कहा, 'प्रधानमंत्री ने भारत के साथ विश्वासघात किया. उन्होंने हमारे सैनिकों के खून का अपमान किया है.'

और पढ़ें : फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ने कहा-राफेल सौदा के लिए मोदी सरकार ने दिया था रिलायंस का नाम, राहुल गांधी ने PM मोदी पर साधा निशाना

मोदी सरकार कोई नया झूठ लेकर आएगी
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने आश्चर्य जताया कि फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति के दावे के जवाब में क्या मोदी सरकार कोई नया झूठ लेकर आएगी. चिदंबरम ने ट्वीट किया, 'एनडीए द्वारा किए गए राफेल विमान सौदे में हमें कोई विमान नहीं मिला, हमें सिर्फ झूठ मिला. ओलांद के जवाब में सरकार क्या कोई नया झूठ पेश करेगी? रक्षामंत्री को फिर से चुनौती मिली है. इस बार फ्रांस के तत्कालीन राष्ट्रपति ओलांद की तरफ से.'

मोदी सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डाल रही है
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरकार राफेल विमान सौदे की सच्चाई छिपाकर राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डाल रही है. केजरीवाल ने कहा, 'राफेल सौदे के महत्वपूर्ण तथ्यों को छिपाकर क्या मोदी सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में नहीं डाल रही है? फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति का बयान प्रत्यक्ष तौर पर, अबतक मोदी सरकार की तरफ से पेश किए जा रहे तथ्यों के उलट है. क्या देश को इससे आगे भी ले जाया जा सकता है.'

केजरीवाल ने आगे कहा, 'प्रधानमंत्री, सच बोलिये. देश सच जानना चाहता है, पूरा सच. प्रत्येक दिन भारत सरकार के बयान गलत साबित हो रहे हैं. अब लोगों को संदेह होने लगा है कि राफेल सौदे में कुछ गड़बड़ जरूर है, अन्यथा सरकार दिन-पर-दिन झूठ क्यों बोलती.'

मोदी सरकार ने झूठ बोल जनता को भ्रमित किया
मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी ने भी मांग की है कि सच्चाई हर हाल में सामने आनी चाहिए. येचुरी ने कहा, 'मोदी सरकार ने झूठ बोला और भारतीयों को भ्रमित किया. पूरी सच्चाई सामने आनी चाहिए. भारत सरकार आखिर क्यों किसी कॉरपोरेट घराने की वकालत कर रही थी, जिसके पास रक्षा विनिर्माण का कोई अनुभव नहीं है?'

विपक्ष आरोप लगा रहा है कि हजारों करोड़ रुपये के ऑफसेट सौदे में सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) को दरकिनार कर एक ऐसी निजी कंपनी का पक्ष लिया गया, जिसके पास एयरोस्पेस विनिर्माण का कोई अनुभव नहीं है.

मोदी सरकार अब तक बार-बार कहती रही है कि भारतीय साझेदार के चयन का अधिकार दस्सा एविएशन के पास था और इस सौदे से सरकार का कोई लेना-देना नहीं था.

और पढ़ें : अरुण जेटली ने राहुल गांधी को कहा- मूर्ख राजकुमार, राफेल और NPA पर गढ़ रहे झूठ

Source : IANS

Rahul Ghandi Opposition former french president hollande Anil Ambani Rafale Deal Reliance Defence PM Narendra Modi
      
Advertisment