कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने राफेल विमान सौदे पर पेश की गई कैग की रिपोर्ट को बताया बेकार

चिदंबरम ने इस रिपोर्ट को बेकार बताते हुए मसले की संयुक्त संसदीय समिति (JPC) जांच करवाने की कांग्रेस की मांग दोहराई है.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने राफेल विमान सौदे पर पेश की गई कैग की रिपोर्ट को बताया बेकार

पी चिदंबरम (फाइल फोटो)

कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने राफेल विमान सौदे पर भारत के नियंत्रक और महालेखाकार (CAG) की रिपोर्ट को बेकार बताकर खारिज करते हुए गुरुवार को कहा कि जानबूझकर इसे संसद के बजट सत्र के आखिरी दिन पेश किया गया ताकि इसे लोकलेखा समिति (PAC) की जांच से बचाया जा सके. रिपोर्ट के राज्यसभा में पेश किए जाने के एक दिन बाद चिदंबरम ने बताया कि कैग ने नरमी से सरकार की अभूतपूर्व मांग सौंपी और एक ऐसी रिपोर्ट पेश की जिसमें कोई उपयोगी सूचना, विश्लेषण या निष्कर्ष नहीं है.
यह भी पढ़ें: CAG Report : पीएम नरेंद्र मोदी ने मनमोहन सिंह सरकार की तुलना में 2.86% सस्‍ते में खरीदा राफेल लड़ाकू विमान

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी ने रिपोर्ट का स्वागत किया है जबकि चिदंबरम ने इसे बेकार बताते हुए मसले की संयुक्त संसदीय समिति (JPC) जांच करवाने की कांग्रेस की मांग दोहराई. उन्होंने आगे कहा कि महत्वपूर्ण मसलों पर रिपोर्ट में चुप्पी बरती गई है फिर भी इसकी जांच पीएसी द्वारा होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: CAG ने राफेल समेत रक्षा खरीद के 4 सौदों के बेंचमार्क मूल्य अनुमान में पाई खामियां

पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि यही कारण है कि इस रिपोर्ट को बजट सत्र के आखिरी दिन इसे पेश किया गया. लोकसभा को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया और रिपोर्ट की जांच लोकसभा चुनाव से पहले नहीं होगी. चिदंबरम ने आरोप लगाया कि पूरी कवायद चीजों को छिपाने के मकसद से की गई. यह रिपोर्ट प्रकाशित कागज के मूल्य के योग्य भी नहीं है.

बता दें कि राफेल मुद्दे पर बनी कैग की रिपोर्ट में कहा गया है कि एनडीए सरकार ने जो सौदा किया है, वो यूपीए सरकार की तुलना में 2.86 फीसद सस्‍ता सौदा हुआ है. जबकि कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस CAG रिपोर्ट को चौकीदार जनरल रिपोर्ट करार दिया था.

Source : News Nation Bureau

refuses cag report Former Finance Minister P Chidambaram CAG report Rafale Fighter Plane Rafale Deal Dassault Aviation
      
Advertisment