New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/24/rajnath-singh-75.jpg)
राजनाथ सिंह।( Photo Credit : फाइल फोटो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
राजनाथ सिंह।( Photo Credit : फाइल फोटो)
राफेल विमान का पहला जत्था फ्रांस से उड़ान भरते हुए अंबाला एयरबेस पहुंच गया है. वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लड़ाकू विमानों के भारत में लैंड करने पर हर्ष व्यक्त किया है और भारतीय वायुसेना को बधाई दी है. रक्षामंत्री ने ट्वीट कर कहा कि 'पंक्षियों (राफेल) ने अंबाला एयरबेस पर सुरक्षित लैंडिंग कर ली है. भारत में राफेल लड़ाकू विमानों का उतरना हमारे सैन्य इतिहास में एक नए युग की शुरुआत है.
ये मल्टीरोल विमान भारतीय वायुसेना की क्षमताओं में क्रांति लाएंगे.' राजनाथ ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए. उन्होंने आगे कहा कि वायुसेना द्वारा पेशेवर रूप से इसे यहां तक लाने के लिए उन्हें बधाई देता हूं. मुझे यकीन है कि 17 स्क्वाड्रन, गोल्डन एरो, 'उदयम अजाश्रम' के अपने आदर्श वाक्य को जीना जारी रखेंगे.
The Birds have landed safely in Ambala.
The touch down of Rafale combat aircrafts in India marks the beginning of a new era in our Military History.
These multirole aircrafts will revolutionise the capabilities of the @IAF_MCC.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) July 29, 2020
मुझे इस बात की खुशी है कि वायुसेना की युद्धक क्षमता को समय पर बढ़ावा मिला. उन्होंने राफेल विमानों की समय से डिलीवरी पर फ्रांस सरकार और दासो एविएशन का भी आभार जताया, उन्होंने कहा कि मैं कोविड 19 महामारी को लेकर लगाए गए गंभीर प्रतिबंधों के बावजूद विमान और उसके हथियारों की समय पर डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए फ्रांसीसी सरकार, दसां एविएशन और अन्य फ्रांसीसी कंपनियों को धन्यवाद देता हूं.
रक्षामंत्री ने राफेल सौदे के लिए पीएम मोदी की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि राफेल आज भारत के पास सिर्फ इसलिए है क्योंकि पीएम नरेंद्र मोदी ने फ्रांस के साथ एक अंतर-सरकारी समझौते के माध्यम से इन विमानों को प्राप्त करने के लिए सही निर्णय लिया. मैं उनके साहस और निर्णायकता के लिए उन्हें धन्यवाद देता हूं.
राजनाथ ने कहा, 'इस विमान की उड़ान क्षमता बहुत अच्छी है और इसके हथियार, रडार और अन्य सेंसर और इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर क्षमताएं दुनिया में सर्वश्रेष्ठ हैं.' उन्होंने कहा कि मैं जोड़ना चाहूंगा अगर कोई ऐसा है जिसे भारतीय वायुसेना की इस क्षमता के बारे में चिंतित या आलोचनात्मक होना चाहिए, तो ये वो लोग होने चाहिए जो हमारी क्षेत्रीय अखंडता को खतरे में डालना चाहते हैं.
Source : News Nation Bureau