logo-image

पत्रकारों पर भड़कीं राधे मां, बोली-मीडिया वाले मुझे मार क्यों नहीं देते

विवादित धर्मगुरु राध मां एक बार फिर चर्चा में हैं। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए वो रोने लगीं और कैमरे बंद करवा दिये। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें परेशान किया जा रहा है।

Updated on: 27 Oct 2017, 05:24 PM

नई दिल्ली:

विवादित धर्मगुरु राध मां एक बार फिर चर्चा में हैं। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए वो रोने लगीं और कैमरे बंद करवा दिये। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें परेशान किया जा रहा है।

राधे मां उत्तर प्रदेश के संभल जिले में कल्कि महोत्सव में भाग लेने आई थीं। मीडिया से बात करते समय जब उनसे उनपर लगे आरोपों से संबंधित सवाल पूछे गए तो वो भड़क गईं।

पत्रकारों के सवाल पर भड़कते हुए उन्होंने कहा, 'बहुत हो चुका। तरीका सीखो और अपना मुंह बंद रखो....मुझे मीडिया वाले मार क्यों नहीं देते?'

उन्होंने नाराज़ होते हुए कहा, 'मुझपर कोई आरोप नहीं है....मुझसे ये सब क्यों पूछते हो?'

राधे मां काफी समय से विवादों में हैं और उनपर दहेज उत्पीड़न का मामला भी दर्ज हुआ है। हाल ही में वो दिल्ली स्थित विवेक विहार थाने के एसएचओ की कुर्सी पर भी बैठ गई थीं।

और पढ़ें: ब्लू व्हेल गेम: सुप्रीम कोर्ट ने माना 'राष्ट्रीय समस्या'

पत्रकारों पर नाराज़ होते हुए उन्होंने कहा, 'क्या तुम दूध के धुले हो? क्यों मुझसे ये सब पूछते रहते हो?.... मैं पवित्र हूं.... क्या तुम इसका मतलब भी जानते हो?'

राधे मां खुद को देवी दुर्गा का रूप बताती हैं। हालांकि उनका नाम सुखविंदर कौर है और उनकी तीन संतानें भी हैं।

और पढ़ें: मानहानि मामले में राहुल को राहत, 17 जनवरी तक के लिए सुनवाई स्थगित