अभी तो हमने हाफ को फुल पैंट करवाया है, माइंड को भी फुल करवायेंगे: लालू

हमने आरएसएस को फुलपैंट पहनवा ही दिया। राबड़ी देवी ने सही कहा था, इन्हें संस्कृति का ज्ञान नहीं, शर्म नहीं आती, बूढ़े-बूढ़े लोग भी हाफपैंट में घूमते हैं।

हमने आरएसएस को फुलपैंट पहनवा ही दिया। राबड़ी देवी ने सही कहा था, इन्हें संस्कृति का ज्ञान नहीं, शर्म नहीं आती, बूढ़े-बूढ़े लोग भी हाफपैंट में घूमते हैं।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
अभी तो हमने हाफ को फुल पैंट करवाया है, माइंड को भी फुल करवायेंगे: लालू

File photo (Getty Images)

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद ने मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं के फुलपैंट (पतलून) पहनने की शुरुआत करने पर कहा, "हमने फुलपैंट पहनवा ही दिया।" पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू ने ट्वीट कर लिखा, "हमने आरएसएस को फुलपैंट पहनवा ही दिया। राबड़ी देवी ने सही कहा था, इन्हें संस्कृति का ज्ञान नहीं, शर्म नहीं आती, बूढ़े-बूढ़े लोग भी हाफपैंट में घूमते हैं।"

Advertisment

लालू एक अन्य ट्वीट में आरएसएस को चेतावनी भरे लहजे में कहा, "अभी तो हमने हाफ को फुल पैंट करवाया है। इनके माइंड को भी फुल करवाएंगे। पैंट ही नहीं, सोच भी बदलवाएंगे, हथियार भी डलवाएंगे। जहर नहीं फैलाने देंगे।"

आपको बता दें कि नागपुर में मंगलवार को आरएसएस की 90वीं रैली में संघ के वरिष्ठ नेता पहली बार खाकी हाफ पैंट की बजाय गहरे भूरे रंग की पूरी पतलून में दिखाई दिए।

Lalu Rabri Devi RSS
Advertisment