Advertisment

आप संजय भंडारी और सुमित चड्डा को कैसे जानते हैं, राबर्ट वाड्रा से ED ने पूछे ऐसे कई सवाल

लंबी पूछताछ में वाड्रा से करीब 36 सवाल पूछे गए जिसका जांच एजेंसी को संतुष्टिपूर्ण जवाब नहीं मिला. इनमें से कुछ सवाल ये हैं...

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
आप संजय भंडारी और सुमित चड्डा को कैसे जानते हैं, राबर्ट वाड्रा से ED ने पूछे ऐसे कई सवाल

ED दफ्तर में रॉबर्ट वाड्रा (PTI)

Advertisment

अमेरिका से लौटने के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के पति और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के जीजा रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) आज मनी लांड्रिंग के एक केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अपने दफ्तर में 5 घंटे तक पूछताछ की गई. सूत्रों के मुताबिक इस लंबी पूछताछ में वाड्रा से करीब 36 सवाल पूछे गए जिसका जांच एजेंसी को संतुष्टिपूर्ण जवाब नहीं मिला. इनमें से कुछ सवाल ये हैं...

  • लंदन की 12 ब्रायस्टन स्कवायर प्रापर्टी आपकी है
  • आपका इस प्रापर्टी से क्या लेना देना है कि प्रापर्टी के रिनोवेशन संबंधी मेल आपको भेजे गए
  • क्या यह सही है कि इस प्रापर्टी का फ्लोर प्लान आपके पास एप्रूव्ल के लिए भेजा गया

और पढ़ें: वाड्रा को संपत्ति बेचने के आरोपी जगदीश वर्मा ने कहा - राजनीतिक साजिश, एक परिवार को खत्म करने की कोशिश

  • साल 2010 में जब ये मेल आपके पास आ रहे थे तब ये प्रापर्टी हथियार डीलर संजय भंडारी के पास थी तब ईमेल आपके पास क्यो आ रहे थे क्या ये प्रापर्टी आपसे जुडी हुई है
  • आपसे प्रापर्टी बनाने के लिए फंड भी मांगा गया जिसके जवाब में आपने मेल भेजने वाले सुमित चड्डा को भी जवाब दिया है और फंड के लिए उसे आश्वासन दिया है आप फंड का इंतजाम क्यों कर रहे थे
  • आपको भेजे जाने वाले हर ईमेल की कापी संजय भंडारी को भी दी जा रही थी ऐसा क्यों था?
  • आप संजय भंडारी और सुमित चड्डा को कैसे जानते है?
  • दुबई में रहने वाले भारतीय सी सी थंपी को क्या आप जानते है जिसने ये प्रापर्टी संजय भंडारी से खरीदी थी?

क्या है पूरा मामला

रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ चल रहा केस लंदन के 12 ब्रायंस्टन स्क्वायर पर स्थित एक संपत्ति की खरीद में मनी लॉन्ड्रिंग (धन शोधन) के आरोपों से जुड़ा है. यह प्रॉपर्टी 19 लाख पाउंड में खरीदी गई थी और इसका मालिकाना रॉबर्ट वाड्रा के पास है. जांच एजेंसी ने अदालत को बताया था कि भगोड़े हथियार व्यापारी संजय भंडारी के खिलाफ आयकर विभाग काला धन अधिनियम एवं कर कानून के तहत जांच कर रहा है. इसी दौरान मनोज अरोड़ा की भूमिका सामने आई, जिसके आधार पर मनी लॉन्ड्र‍िंग का केस दर्ज किया गया.

और पढ़ें: वाड्रा को संपत्ति बेचने के आरोपी जगदीश वर्मा ने कहा - राजनीतिक साजिश, एक परिवार को खत्म करने की कोशिश

आरोप ये है कि लंदन स्थित इस संपत्ति को 19 लाख पाउंड में संजय भंडारी ने खरीदा था और 2010 में इसे इतनी ही राशि में बेचा गया, जबकि उसकी मरम्मत, साज-सज्जा पर करीब 65,900 पाउंड खर्च किया गया था, बावजूद इसके खरीद दाम में ही प्रॉपर्टी रॉबर्ट वाड्रा को बेची गई.

Source : News Nation Bureau

Enforcement Directorate Robert Vadra ed
Advertisment
Advertisment
Advertisment