दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे एक्सीडेंट : चौधरी टूर एंड ट्रेवल्स की बस के कट चुके हैं 18 चालान

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे एक्सीडेंट : चौधरी टूर एंड ट्रेवल्स की बस के कट चुके हैं 18 चालान

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे एक्सीडेंट : चौधरी टूर एंड ट्रेवल्स की बस के कट चुके हैं 18 चालान

author-image
IANS
New Update
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर हुए भीषण दुर्घटना से लोगों में खौफ है। जिस बस के चलते हादसा हुआ, उसके 2018 से लेकर 2023 तक 18 चालान कट चुके हैं। इन सभी चालान से अंदाजा लगाया जा सकता है कि बस किस तरीके से रोड पर चलते समय ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाती थी।

Advertisment

बस नोएडा के चौधरी टूर एंड ट्रेवल्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से रजिस्टर्ड थी। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पहले बस नोएडा के ही एक स्कूल में लगी थी। बस से बच्चों को लाने, ले जाने का काम होता था। कुछ दिन पहले ही बस दूसरे इंस्टीट्यूट में लगाई गई थी। जिस वक्त चालान कटे हैं, उस वक्त बस स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों के लिए चलाई जाती थी। उस समय भी बस ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाती थी।

गाजियाबाद पुलिस के मुताबिक बस (यूपी 16 सीटी 7835) नोएडा के चौधरी टूर एंड ट्रेवल्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से रजिस्टर्ड है। पहले बस नोएडा के विश्व भारती स्कूल के बच्चों को घर से स्कूल लाने और वापस छोड़ने के लिए चलाई जाती थी। वर्तमान समय में बस एक कंपनी, ओरिएंट पैशन, सेक्टर-67, से जुड़ी थी। गाजीपुर में सीएनजी भरवाने के बाद बस ड्राइवर को नंद नगरी जाना था, जहां से निजी कंपनी के कर्मचारियों को लेकर आना था।

लेकिन, बस चालक दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर मेरठ की ओर से दिल्ली जाने वाली साइड पर पहुंच गया। चालक बहुत तेज गति से बस चला रहा था और इसी दौरान सही लेन में आ रही गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।

लेकिन, बड़ा सवाल यह है कि जब इतने ज्यादा चालान थे तो बस चालक पर कार्रवाई क्यों नही की गई?

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment