Advertisment

पीएम मोदी की मौजूदगी में एनडीए की बड़ी बैठक शुरू

पीएम मोदी की मौजूदगी में एनडीए की बड़ी बैठक शुरू

author-image
IANS
New Update
पीएम मोदी

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में दिल्ली के अशोक होटल में एनडीए गठबंधन की बड़ी बैठक शुरू हो गई है। बैठक के लिए होटल अशोक पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के जीतन राम मांझी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफियू रियो और एआईएडीएमके महासचिव ए के प्लानीस्वामी ने किया।

एनडीए गठबंधन के 25 वर्ष पूरे होने और केंद्र में मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने के मौके पर आयोजित एनडीए की इस बड़ी बैठक में 40 से ज्यादा राजनीतिक दलों के नेता शामिल हो सकते हैं। एनडीए की इस बैठक में अगले साल 2024 में होने वाले लोक सभा चुनाव की रणनीति और तैयारियों को लेकर चर्चा होनी है।

बैठक में एनडीए के 25 वर्ष पूरे होने और केंद्र में मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर प्रस्ताव भी पारित किया जा सकता है।

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को यह दावा किया था कि एनडीए के घटक दलों में उत्साह का माहौल है, पिछले 9 सालों में एनडीए का विस्तार हुआ है और मंगलवार की बैठक में शामिल होने के लिए 38 राजनीतिक दल स्वीकृति दे चुके हैं, हालांकि इसके साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया था कि दलों की संख्या बढ़ भी सकती है। बताया जा रहा है कि बैठक में 40 से ज्यादा राजनीतिक दल शामिल हो सकते हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment