Advertisment

नमामि गंगे प्रोजेक्ट हादसा : मुख्यमंत्री धामी ने जताया दुःख, अब तक 15 की मौत (लीड- 1)

नमामि गंगे प्रोजेक्ट हादसा : मुख्यमंत्री धामी ने जताया दुःख, अब तक 15 की मौत (लीड- 1)

author-image
IANS
New Update
चमोली में

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

चमोली में अलकनंदा नदी के तट पर नमामि गंगे प्रोजेक्ट के सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां करंट लगने से 20 से 25 लोगों के झुलसने की सूचना है। इस हादसे में अभी तक 15 लोगों की मौत हो गई है। घायलों को पीपलकोटी अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस और रेस्क्यू टीमें मौके पर मौजूद हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुख जताया और मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। सीएम धामी ने घटना पर दुख जताते हुए सभी घायलों को उचित इलाज मुहैया कराने की बात कही है। साथ ही जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।

घायलों को हायर सेंटर ऋषिकेश शिफ्ट किया जा रहा है। चमोली जिले के प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि 15 लोगों की मौत हुई है। रेस्क्यू के लिए हेलीकॉप्टर भिजवाए गए हैं। वो भी कुछ देर में मौके पर पहुंच रहे हैं।

गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने बताया कि वो भी घटना की ज्यादा जानकारी ले रहे हैं।

इसी बीच खबर आ रही है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी घटनास्थल पर पहुंच सकते हैं और शाम तक मुआवजे का ऐलान हो सकता है।

एडीजी कानून-व्यवस्था वी मुरुगेशन ने बताया कि करंट लगने से 15 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर और 3 होम गार्ड भी हादसे के शिकार हुए हैं।

बताया जा रहा है कि ट्रीटमेंट प्लांट में काम करने वाले युवक की रात में मौत हो गयी। सुबह पुलिस कार्रवाई के लिए पहुंची तो मृतक के परिजनों सहित अन्य लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस दौरान वहां करंट फैला और मौजूद लोग चपेट में आ गए। 10 लोगों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

जबकि, बुधवार को सुबह 11:30 बजे के करीब बिजली की लाइन पर कार्य करते वक्त करंट संपूर्ण परिसर में फैल गया। इसकी वजह से कई लोग करंट की चपेट में आ गए। झुलसे लोगों का इलाज जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में चल रहा है।

हालांकि, अभी प्रशासन ने घटना की पुष्टि नहीं की है। सीइओ प्रमोद शाह ने कहा कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। घटना से प्रशासन में हड़कंप है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment