Advertisment

बिजनौर में पुलिस मुठभेड़ में 2 बदमाश घायल, हथियार बरामद

बिजनौर में पुलिस मुठभेड़ में 2 बदमाश घायल, हथियार बरामद

author-image
IANS
New Update
बिजनौर में

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात किसी बड़ी घटना को अंजाम देने आए बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ हो गई जिसमें दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जबकि दो बदमाश फरार होने में कामयाब रहे।

सभी घायलों को पुलिस ने हिरासत में लेकर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है। इनके पास से कई हथियार और नकद रुपए भी बरामद किए गए हैं।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि लुटेरों का एक गिरोह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए बिजनौर पहुंचा है। इसी सूचना के आधार पर चांदपुर पुलिस की टीम शुगर मिल चौकी पर चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान करीब 11:30 बजे एक हुंडई आई टेन कार दिखाई दी, जिसे पुलिस ने रोकने का इशारा दिया। तभी बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।

पुलिस ने भी मोर्चा संभाला और जवाबी कारवाई की। दो बदमाशों को गोली लगी, जिससे वे घायल हो गए।

घायलों की पहचान उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के पीतलनगरी निवासी अनुज वर्मा और बिहार के सारन खोडाइवध निवासी धुन कुमार के रूप में को गई है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) राम अर्ज ने बताया कि दो अपराधियों को गोली लगी है। मौके पर से दो तमंचे, 11 खोखा कारतूस, 8 जिन्दा कारतूस और करीब 55 हजार रुपए कैश बरामद हुए हैं। घटना में प्रयुक्त आई टेन कार को जब्त किया गया है।

उन्होंने बताया कि दोनों अपराधियों को जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है। एएसपी ने कहा कि आरोपी अनुज वर्मा ने पुलिस पुछताछ में बताया कि हमने 4 दिन पहले अपने सहयोगियों के साथ मिलकर एक व्यक्ति से 59 हजार रुपए ठग लिए थे। और हमने करीब 18 दिन पहले चांदपुर तहसील परिसर से 1 लाख 50 हजार रुपए के स्टांप पेपर और अन्य कागजात चोरी किए थे।

एएसपी ने कहा कि, पुलिस मुठभेड़ में घायल दो अपराधियों को हिरासत में लिया गया है। जबकि दो आरोपी फरार होने में कामयाब रहे। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास, लूट, चोरी के 13 मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment