Advertisment

मघ्‍य प्रदेश: दतिया में ट्रक नदी में गिरा, पांच शव बरामद, कई लापता (लीड-1)

मघ्‍य प्रदेश: दतिया में ट्रक नदी में गिरा, पांच शव बरामद, कई लापता (लीड-1)

author-image
IANS
New Update
मघ्‍य प्रदेश

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

मध्यप्रदेश के दतिया जिले में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। वैवाहिक समारोह में हिस्सा लेने जा रहे लोगों से भरा हुआ मिनी ट्रक बुहारा नदी के पुल से गुजरते समय नदी में जा गिरा। पांच लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं जबकि कई लोग अब भी लापता हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ग्वालियर के भेलेटी गांव से लगभग 50 मजदूर बेटी की शादी करने टीकमगढ़ के जतारा जा रहे थे। इसी दौरान उनका वाहन बुहारा नदी के पुल पर से गुजरते वक्त अनियंत्रित हो गया और नीचे नदी में जा गिरा।

बुहारा नदी में इन दिनों पानी का बहाव है। ट्रक के पलटने के बाद बड़ी संख्या में लोग बहने लगे। हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और राहत बचाव कार्य शुरू किया।

राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया है कि इस अब तक पांच लोगों के शव बरामद हुए हैं बाकी सभी लोगों को बचा लिया गया है। वहीं ट्रक में सवार एक व्यक्ति ने बताया कि उसमें 40-50 लोग सवार थे जिनमें अब तक 30 लोगों को ही निकाला गया है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment