झारखंड के गिरिडीह में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात को अपराधियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ में दोनों ओर से कई राउंड गोलियां चलीं, जिसमें दो अपराधी घायल हुए हैं।
घायल अपराधी की हालत गंभीर है, जिसे बेहतर इलाज के लिए धनबाद एसएनएमएमसीएच भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि अपराधियों का गिरोह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में था।
गिरिडीह शहर के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के महेशलुंड कोलीमारण के पास अपराधियों के जमा होने की सूचना पर पुलिस ने उनकी घेराबंदी की तो वे भागने लगे। भागते हुए अपराधी बाबाजी कुटिया रोड की तरफ घुस गए। एक निर्माणाधीन पुलिया के पास अपराधी फायरिंग करने लगे। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग शुरू कर दी। घायल हुए दो अपराधियों के अलावा उनके बाकी साथी भागने में सफल रहे।
सुबह मुख्यालय डीएसपी संजय राणा, एसडीपीओ अनिल सिंह घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस का कहना है कि घायल अपराधी के होश में आने के बाद पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS