Advertisment

बैतूल की बेकरी में आग से लाखों का नुकसान

बैतूल की बेकरी में आग से लाखों का नुकसान

author-image
IANS
New Update
बैतूल की

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में एक बेकरी में लगी आग में दस लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है। आग क्यों लगी इसका कारण नहीं पता चल पाया है।

शाहपुर एसडीओपी एच एल शर्मा ने बताया कि मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर बैतूल इटारसी मार्ग पर स्थित शाहपुर ब्लॉक मुख्यालय पर स्थित दिलबाहर बेकरी की दुकान में रविवार की सुबह आग लग जाने के कारण दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया।

आग की सूचना दुकान के मालिक सुनील गुप्ता द्वारा पुलिस थाना और नगर परिषद को दी गई। नगर परिषद का टैंकर नगर परिषद से दुकान तक जो कि 100 मीटर की दूरी पर है पहुंचने में करीब एक घंटा लग गया, जिसके कारण आग ने विकराल रूप ले लिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग पर नियंत्रित करने में काफी मुश्किल से हो पाया क्योंकि फायर बिग्रेड घटनास्थल पर पहुंचने के बाद इंजन चालू नहीं हो पा रहा था, इंजन चालू करने के लिए बैटरी बुलाई गई जिसमें करीब 30 मिनिट का समय लगा, जब तक बेकरी में रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया था, लोगों का कहना है कि अगर समय रहते फायर बिग्रेड घटनास्थल पर पहुंच जाता तो काफी हद तक नुकसान होने से बचाया जा सकता था।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment