चीनी उद्यम से निर्मित बांग्लादेश दाशरकंदी सीवेज निपटारा कारखाना पूरा होने की रस्म धूमधाम से आयोजित हुई। यह बांग्लादेश का पहला आधुनिक सीवेज निपटारा कारखाना है। बांग्लादेश की प्रधान मंत्री हसीना और चीन राजदूत याओवन समेत कई मेहमान इस रस्म में उपस्थित हुए।
प्रधान मंत्री हसीना ने भाषण देते हुए कहा कि दाशरकंदी सीवेज निपटारा कारखाने का संचालन बांग्लादेश में सीवेज निपटारा व्यवस्था की आम योजना के कार्यांवयन की शुरुआत है, जो संबंधित नदियों की जल गुणवत्ता के सुधार में अहम भूमिका निभाएगा।
चीनी राजदूत याओ वन ने बताया कि चीनी उद्यमों से निर्मित परियोजनाओं से बांग्लादेश के लिए 5 लाख 50 हजार रोजगार के मौके सृजित हुए हैं और कई अरब अमेरिकी डॉलर पूंजी लायी गयी है।
बताया गया है कि दाशरकंदी सीवेज निपटारा कारखाने के संचालन के बाद हर दिन ढाका के 50 लाख लोगों के सीवेज का निपटारा किया जाएगा, जिससे ढाका के जल पर्यावरण में बड़ा सुधार आएगा।
(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS