चीन के हल्के उद्योग के शीर्ष 100 उद्यमों का शिखर मंच 20 जुलाई को पेइचिंग में आयोजित हुआ। इसमें वर्ष 2022 में शीर्ष 100 उद्यमों की सूची जारी की गई।
ये शीर्ष 100 उद्यम चीन के 24 प्रांतों, शहरों और स्वायत्त प्रदेशों में स्थित हैं, जिनमें घरेलू उपकरण, खाद्य पदार्थ, शराब और कागज समेत 41 व्यवसाय शामिल हैं। इनमें आठ उद्यमों की संचालन आय एक खरब युआन से अधिक है।
राजस्व और मुनाफे की दृष्टि से वर्ष 2022 में शीर्ष 100 उद्यमों की संचालन आय 36 खरब युआन रही, जो हल्के उद्योग की कुल आय का 14.8 प्रतिशत है। वहीं, 100 उद्यमों का कुल मुनाफा 3 खरब 43 अरब 60 करोड़ युआन रहा, जो हल्के उद्योग के कुल मुनाफे का 22.5 फीसदी रहा।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS