मनोहर पर्रिकर का बड़ा खुलासा, कश्मीर जैसे मुद्दों पर ज्यादा दबाव की वजह से रक्षा मंत्री का पद छोड़ा

रक्षा मंत्री का पद छोड़कर गोवा के सीएम पद की कमान संभालने वाले बीजेपी के कद्दावर नेता मनोहर पर्रिकर ने बड़ा खुलासा किया है।

रक्षा मंत्री का पद छोड़कर गोवा के सीएम पद की कमान संभालने वाले बीजेपी के कद्दावर नेता मनोहर पर्रिकर ने बड़ा खुलासा किया है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
मनोहर पर्रिकर का बड़ा खुलासा, कश्मीर जैसे मुद्दों पर ज्यादा दबाव की वजह से रक्षा मंत्री का पद छोड़ा

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर (फाइल फोटो)

रक्षा मंत्री का पद छोड़कर गोवा के मुख्यमंत्री (सीएम) पद की कमान संभालने वाले बीजेपी के कद्दावर नेता मनोहर पर्रिकर ने बड़ा खुलासा किया है। पर्रिकर ने कहा है कि जम्मू और कश्मीर सहित कई अहम मुद्दों पर बहुत ज्यादा दबाव होने की वजह से उन्होंने रक्षा मंत्री का पद छोड़ने का फैसला किया था।

Advertisment

बाबा साहेब आंबेडकर की 126 वी जयंती के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में पर्रिकर ने कहा कि वह दिल्ली में दबाव महसूस किया करते थे। उन्होंने कहा, 'दिल्ली मेरे काम का क्षेत्र नहीं था। इसलिए मैं वहां दबाव महसूस करता था। रक्षा मंत्री रहते हुए जम्मू-कश्मीर जैसे मुद्दे का हल निकलना कोई आसान काम नहीं है। कश्मीर को लेकर हमेशा दबाव महसूस करता था इसलिए जब मुझे मौका मिला तो मैंने गोवा लौटने का फैसला किया।'

और पढ़ें: पंजाब और गोवा चुनाव के बाद आप ने बदली रणनीति, अब मोदी के खिलाफ कुछ नहीं कहेंगे अरविंद केजरीवाल 

पर्रिकर ने जोर दिया कि कश्मीर मुद्दे का हल निकालने के लिए देश को एक लॉन्ग टर्म पॉलिसी की जरूरत है।

गौरतलब है कि गोवा विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 16 सीटें मिली थी। इसके बाद वहां छोटी पार्टियों से गठबंधन कर बीजेपी ने सरकार बनाई और पर्रिकर को वहां का मुख्यमंत्री बनाया गया।

और पढें: योगी सरकार यूपी में बीपीएल परिवारों को मुफ्त देगी बिजली कनेक्शन, 24 घंटे बिजली के लिए हुआ 'पावर फॉर ऑल' समझौता

HIGHLIGHTS

  • कश्मीर जैसे मुद्दे पर ज्यादा दबाव की वजह से रक्षा मंत्री का पद छोड़ा: पर्रिकर
  • कश्मीर मुद्दे पर देश को लॉन्ग टर्म पॉलिसी की जरूरत: पर्रिकर

Source : News Nation Bureau

parrikar on kasmir issues Defence Minister Manohar Parrikar
Advertisment