बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप में सिंधु और सायना पर होंगी पूरे देश की निगाहें

बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप में पूरे देश की निगाहें जमी हुई हैं। भारत की ओर से महिला एकल वर्ग में पीवी सिंधु और सायना नेहवाल खेलेंगी।

बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप में पूरे देश की निगाहें जमी हुई हैं। भारत की ओर से महिला एकल वर्ग में पीवी सिंधु और सायना नेहवाल खेलेंगी।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप में सिंधु और सायना पर होंगी पूरे देश की निगाहें

बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु (फाइल फोटो)

बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप में पूरे देश की निगाहें जमी हुई हैं। भारत की ओर से महिला एकल वर्ग में पीवी सिंधु और सायना नेहवाल खेलेंगी। इस टूर्नामेंट की शुरुआत वुहान स्पोर्ट्स सेंटर जिमनेजियम में बुधवार से होगा।

Advertisment

सायना ने इस टूर्नामेंट में दो बार (2010, 2012) कांस्य पदक अपने नाम किया है, वहीं सिंधु ने 2014 में खेले गए इस टूर्नामेंट में कांस्य पदक जीता था। इस टूर्नामेंट में अब तक केवल एक भारतीय खिलाड़ी दिनेश खन्ना ने स्वर्ण पदक जीता है। उन्होंने 1965 में लखनऊ में आयोजित हुए टूर्नामेंट में स्वर्णिम जीत हासिल की।

फिलहाल पीवी सिंधु अच्चे फॉर्म में चल रही हैं। उन्होंने हाल ही में इंडिया सुपर सीरीज के फाइनल में कैरोलिना मारिन को हराकर बेहतर फॉर्म का प्रदर्शन किया है। वह अपने करियर में एक और उपलब्धि हासिल करने के लक्ष्य से इस टूर्नामेंट में खिताबी जीत का हर संभव प्रयास करेंगी।

और पढ़ें: आईपीएल 10 में खेलेंगें इरफान पठान, गुजरात लायंस के लिए लगाएंगे दम

इस टूर्नामेंट में सिंधु का पहला मैच इंडोनेशिया की दिनार देह ऑस्टिन के खिलाफ होगा। हैदराबाद की बैडमिंटन खिलाड़ी सायना इस टूर्नामेंट के जरिए खुद की फिटनेस साबित करने की कोशिश करेंगी। बता दें कि पिछले साल अगस्त में उनके घुटने की सर्जरी हुई थी।

इसलिए सायना की कोशिश इस टूर्नामेंट में अच्छी शुरुआत करने की होगी। उनका पहला मैच जापान की सयाका साटो के खिलाफ होगा। सायना का सायका से अब तक के मुकाबलों का आंकड़ा 6-1 है। इसलिए, उन्हें जीत के लिए अधिक मेहनत नहीं करनी होगी।

पुरुष एकल वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व अजय जयराम और एच. एस. प्रणॉय कर रहे हैं। जयराम का सामना पहले दौर में चीन के तियान होवेई से होगा। इसके अलावा, प्रणॉय का मुकाबला हांगकांग के लोंग एंगस से होगा।

और पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका ने किया टीम का ऐलान

पुरुष युगल वर्ग में भारतीय जोड़ी मनु अत्री और बी. सुमिथ रेड्डी की भिड़ंत चीन की पांचवीं वरीय जोड़ी फु हेफेंग और झांग नान से होगी। अश्विनी पोनप्पा और एन. सिक्की रेड्डी की जोड़ी महिला युगल वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी।

उनका सामना दक्षिण कोरिया की चाए यू जंग और किम सो यिओंग की जोड़ी से होगा, जबकि जे. मेघना और एस. पूर्विशा राम की जोड़ी का सामना दक्षिण कोरिया की ही दूसरी वरीय जुंग क्युंग इयुन और शिन सेयुंग चान की जोड़ी से होगा।

भारत की मिश्रित युगल वर्ग की जोड़ी प्रणव जैरी चोपड़ा और एन. सिक्की रेड्डी का सामना पहले दौर में चीन की शीर्ष वरीय जोड़ी झेंग सिवेई और चेन किंगचेन से होगा।

और पढ़ें: अमिताभ बच्चन ने वाइड बॉल पर दी सलाह तो ट्विटर पर घिरे

Source : IANS

PV Sindhu Saina Nehwal Asia Championship Badminton asia championship pv sindhu and saina nehwal
Advertisment