logo-image

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन कर बोले PM मोदी- सोचा नहीं था इस पर खुद विमान से उतरुंगा

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के शुरू होने से यूपी देश का सबसे अधिक एक्सप्रेस-वे वाला राज्य बन जाएगा. फिलहाल यात्रियों को एक्सप्रेस-वे पर टोल टैक्स नहीं देना होगा. आने वाले समय में लखनऊ एक्सप्रेस-वे की तर्ज पर टोल टैक्स वसूला जाएगा.

Updated on: 16 Nov 2021, 03:18 PM

सुल्तानपुर:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) थोड़ी देर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे (Purvanchal expressway) का उद्घाटन करेंगे. 341 किमी लंबे इस एक्सप्रेस-वे को बनाने में तीन साल का समय लगा है. 9 जिलों को जोड़ने वाले इस एक्सप्रेस-वे से गाजीपुर से दिल्ली पहुंचने में महज 10 घंटे लगेंगे. साथ ही राजधानी से पूर्वांचल के आखिरी छोर तक सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी. खास बात यह है कि कार्यक्रम में पीएम मोदी C-130J सुपर हरक्यूलिस विमान से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर उतरेंगे. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि यह उत्तर प्रदेश के विकास पथ के लिए एक विशेष दिन होगा. प्रधानमंत्री ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की चार तस्वीरों के साथ ट्विटर पर पोस्ट किया है. 

 

calenderIcon 15:09 (IST)
shareIcon

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर एयर शो शुरु

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर वायुसेना के विमान दिखा रहे करतब

calenderIcon 14:43 (IST)
shareIcon

आज इस कार्यक्रम में मैं यूपी के लोगों की कोरोना टीकाकरण के लिए बेहतरीन काम करने पर भी प्रसंशा करना चाहता हूं. UP ने 14 करोड़ कोरोना टीके  लगा कर आने राज्य को देश ही नहीं बल्कि दुनिया में अग्रणी भूमिका में खड़ा किया है - पीएम मोदी

calenderIcon 14:37 (IST)
shareIcon

जैसे-जैसे यूपी में एक्सप्रेस-वे तैयार होते जा रहे हैं, वैसे वैसे यहां इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का काम भी शुरू होता जा रहा है. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे इर्दगिर्द बहुत जल्द नए उद्योग लगने शुरू हो जाएंगे - पीएम मोदी 

calenderIcon 14:35 (IST)
shareIcon

कुछ हफ्ते पहले ही कुशीनगर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लोकार्पण किया और आज मुझे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे आपको सौंपने का सौभाग्य मिला है. इसका लाभ गरीब को भी होगा और मध्यम वर्ग को भी - पीएम मोदी

calenderIcon 14:34 (IST)
shareIcon

पिछले मुख्यमंत्रियों के लिए विकास वहीं तक सीमित था जहां उनका घर था. लेकिन आज जितनी पश्चिम का सम्मान है, उतनी ही पूर्वांचल के लिए भी प्राथमिकता है. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे आज यूपी की इस खाई को पाट रहा है, यूपी को आपस में जोड़ रहा है - पीएम मोदी

calenderIcon 14:33 (IST)
shareIcon

340 किमी लंबे इस एक्सप्रेस-वे की विशेषता सिर्फ यही नहीं है कि ये लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, आजमगढ़ और गाजीपुर को जोड़ेगा. इसकी विशेषता ये है कि ये एक्सप्रेस-वे लखनऊ से उन शहरों को जोड़ेगा जिनमें विकास की असीम आकांक्षा है - पीएम मोदी

calenderIcon 14:32 (IST)
shareIcon

यूपी में रोजगार के नए विकल्प आने वाले समय में पैदा होंगे - पीएम मोदी

calenderIcon 14:29 (IST)
shareIcon

आपने प्रचंड बहुमत देकर योगी जी को और मोदी जी को, दोनों को साथ मिलकर अपनी सेवा का आपने मौका दिया और आज यूपी में हो रहे विकास कार्यों को देखकर मैं कह सकता हूं कि इस क्षेत्र का यूपी का भाग्य बदलना शुरू हो गया है - पीएम मोदी

calenderIcon 14:23 (IST)
shareIcon

यूपी में अब मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं. विकास को नई रफ्तार मिल रही है - पीएम मोदी 

calenderIcon 14:20 (IST)
shareIcon

यूपी में 7-8 वर्ष पहले जो स्थिति थी उसे देखकर मुझे हैरानी होती थी कि आखिर यूपी को कुछ लोग किस बात की सजा दे रहे हैं. 2014 में जब यूपी ने, देश ने मुझे महान भारत भूमि की सेवा का अवसर दिया, तो मैंने यूपी के विकास के लिए बहुत सारे विकास के कार्य शुरू करवाए - पीएम मोदी  

calenderIcon 14:15 (IST)
shareIcon

ये उत्तर प्रदेश को तेज गति से बेहतर भविष्य की और ले जाएगा. ये UP के विकास का एक्सप्रेस-वे है. ये UP की प्रगति का एक्सप्रेस-वे है. ये नए UP के निर्माण का एक्सप्रेस-वे है. ये UP की मजबूत होती अर्थव्यवस्था का एक्सप्रेस-वे है - पीएम मोदी

calenderIcon 14:13 (IST)
shareIcon

तीन-चार वर्ष पहले जहां सिर्फ जमीन थी, अब वहां से होकर इतना आधुनिक एक्सप्रेस-वे गुजर रहा है. जब तीन वर्ष पहले मैंने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया था तब ये नहीं  सोचा था कि कि एक दिन उसी एक्सप्रेस-वे पर विमान से मैं खुद उतरूंगा - पीएम मोदी

calenderIcon 14:11 (IST)
shareIcon

पिछली सरकारों ने यूपी के विकास पर ध्यान नहीं दिया - पीएम मोदी

calenderIcon 14:08 (IST)
shareIcon

पूरी दुनिया में यूपी के सामर्थ्य पर, यूपी के लोगों के सामर्थ्य पर जरा भी संदेह हो, वो आज यहां सुल्तानपुर में आकर यूपी का सामर्थ्य देख सकता है - पीएम मोदी

calenderIcon 14:06 (IST)
shareIcon

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे यूपी के विकास का एक्सप्रेस-वे बनेगा - पीएम मोदी

calenderIcon 14:05 (IST)
shareIcon

तीन साल पहले पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया तो नहीं सोचा था कि यहां विमान से उतरुंगा - पीएम मोदी

calenderIcon 14:01 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने अवधी में शुरु किया अपना संबोधन

calenderIcon 13:51 (IST)
shareIcon

गोरखपुर और बलिया लिंक एक्सप्रेस-वे का निर्माण तेजी से चल रह है - सीएम योगी

calenderIcon 13:49 (IST)
shareIcon

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे आवागमन का माध्यम नहीं बल्कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के विकास को रफ्तार देगा - सीएम योगी

calenderIcon 13:47 (IST)
shareIcon

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण से पूर्वांचल के विकास को रफ्तार मिलेगी- सीएम योगी

calenderIcon 13:38 (IST)
shareIcon

हरक्युलिस विमान से पहुंचे पीएम मोदी

पीएम मोदी C-130J सुपर हरक्युलिस विमान से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर उतरे. थोड़ी देर में वह एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे. 


calenderIcon 13:27 (IST)
shareIcon

थोड़ी देर में शुरू होगा एयरशो, शामिल होंगे A-32 और सूर्यकिरण विमान 

calenderIcon 13:21 (IST)
shareIcon

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर लैंड हुआ हरकुलिस विमान

calenderIcon 12:39 (IST)
shareIcon

उद्घाटन के बाद एयर शो

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन दोपहर करीब 1:30 बजे होगा. उद्घाटन के बाद भारतीय वायु सेना द्वारा एक्सप्रेस-वे पर निर्मित 3.2 किमी लंबी हवाई पट्टी पर एक एयर शो होगा. राफेल, सुखोई, मिराज, जगुआर सहित वायुसेना के 11 विमान करतब दिखाएंगे. 

calenderIcon 12:38 (IST)
shareIcon

सवा 1 बजे पहुंचेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का C130 हरक्युलिस विमान सवा 1 बजे सुल्तानपुर में बनी हवाई पट्टी पर उतरेगा. इसके बाद पीएम मोदी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे. 

calenderIcon 12:23 (IST)
shareIcon

341 किलोमीटर के सफर में ना तो रास्ते में पेट्रोल मिलेगा ना ही टॉयलेट और अगर गाड़ी खराब हुई तो गैराज भी नहीं मिलेगा. इतना ही नहीं, खाने-पीने की भी व्यवस्था अभी नहीं हुई है. हालांकि, सरकार का कहना है कि इनके इंतजाम किए जा रहे हैं. 

calenderIcon 12:22 (IST)
shareIcon

इस एक्सप्रेस-वे पर 18 फ्लाईओवर, 7 रेलवे ओवरब्रिज, 7 दीर्घ सेतु, 104 लघु सेतु, 13 इंटरचेंज, 5 रैम्प प्लाजा, 271 अंडरपासेज और 525 पुलियों का निर्माण कराया गया है.

calenderIcon 12:22 (IST)
shareIcon

341 किलोमीटर के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का सफर तय करने में करीब 4 घंटे का वक्त लगेगा. इस एक्सप्रेस-वे से सरकार को टोल से 202 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होगा. 

calenderIcon 12:14 (IST)
shareIcon

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि इस एयरस्ट्रिप पर प्रधानमंत्री के सामने एयर शो भी आयोजित होंगे. इस एयर शो में मिराज-2000, सुखोई-30 और जगुआर विमान हिस्सा लेंगे.

calenderIcon 12:13 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी थोड़ी देर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे. 341 किमी लंबे इस एक्सप्रेस-वे को बनाने में तीन साल का समय लगा है. 9 जिलों को जोड़ने वाले इस एक्सप्रेस-वे से गाजीपुर से दिल्ली पहुंचने में महज 10 घंटे लगेंगे.