logo-image

मुजफ्फरनगर: उत्कल एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतरे, 23 की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म

हादसा इतना भयानक था कि कई डिब्बे एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गए। मेरठ-सहारनपुर रेलखंड में यह भीषण हादसा शाम लगभग 5.45 बजे हुआ।

Updated on: 20 Aug 2017, 12:03 AM

highlights

  • ट्रेन के कोच पटरी के नजदीक घरों से टकराए, शाम करीब 5.50 बजे हुआ हादसा
  • ट्रेन पुरी से हरिद्वार जा रही थी, रात 9 बजे पहुंचना था हरिद्वार
  • रेलवे ने मृतको के परिजन के लिए 3.5 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की

नई दिल्ली:

पुरी से हरिद्वार जा रही कलिंग उत्कल एक्सप्रेस के 14 डिब्बे उतर जाने से 23 लोगों को मौत गई और 100 के करीब यात्री घायल हो गए। 

यह घटना शनिवार शाम उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के पास खतौली थाना क्षेत्र में हुई।

हादसा इतना भयानक था कि कई डिब्बे एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गए। मेरठ-सहारनपुर रेलखंड में यह भीषण हादसा शाम लगभग 5.45 बजे हुआ।

रेलवे के सूत्रों के मुताबिक, बोगियों को काटकर शवों को निकाला गया। बहरहाल, पहले आतंकी घटना की आशंका जताई जा रही थी लेकिन बाद में अधिकारियों ने इस हादसे को आतंकवादी घटना मानने से इंकार किया।

घटना के तत्काल बाद एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं, राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर ट्रेन हादसा: पिछले 10 सालों में ट्रेन दुर्घटना में जा चुकी है सैकड़ों जिंदगियां

रेलवे का मुआवजा

रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने इस हादसे में मरने वालों के परिजन को 3.5-3.5 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल यात्रियों के परिजन को 50-50 हजार रुपये और मामूली घायलों को 25-25 हजार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने अब से थोड़ी देर पहले ट्वीट कर जानकारी दी है कि रेस्क्यू का काम पूरा हो चुका है।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस का दावा, मोदी सरकार बनने के बाद से अब तक 27 रेल हादसे, 259 लोगों की मौत

सुरेश प्रभु ने लिखा, 'रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हुआ, सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा चुका है। अब चीजों को व्यवस्थित करने का काम किया जाएगा। अब भी हालात पर मेरी नजर है।'

प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रति कोविंद ने जताया घटना पर दुख

हादसे की खबर शनिवार शाम आने के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा- 'हादसे की खबर सुन कर दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों के साथ हैं। रेल मंत्रालय और यूपी सरकार हरसंभव मदद का प्रयास कर रही है। रेल मंत्रालय हालात पर नजर बनाए हुए है।'

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी हादसे पर दुख जताया है और कहा कि घायलों की मदद के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

वहीं, दूसरी ओर पूर्व रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव ने हादसे पर दुख जताते हुए सुरेश प्रभु से तत्काल इस्तीफा देने को कहा है।

यह भी पढ़ें: सोहा अली खान का 'बेबी शावर', तैमूर सहित करीना-करिश्मा ने दिए पोज