पंजाबी गायक जानी जोहान की कार दुर्घटनाग्रस्त, अस्पताल में भर्ती

पंजाबी गायक जानी जोहान की कार दुर्घटनाग्रस्त, अस्पताल में भर्ती

पंजाबी गायक जानी जोहान की कार दुर्घटनाग्रस्त, अस्पताल में भर्ती

author-image
IANS
New Update
Punjabi lyricit

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

पंजाबी गायक और संगीतकार जानी जोहान की एसयूवी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि वह अपने दोस्तों के साथ कहीं जा रहे थे। इस दौरान मोहाली में उनकी एसयूवी की टक्कर दूसरी कार से हो गई। हादसे में जानी समेत अन्य लोग घायल हो गए, जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Advertisment

पुलिस ने कहा कि शुरुआती जांच में रेड लाइट का उल्लंघन एसयूवी और फोर्ड फिगो के बीच टक्कर का कारण हो सकता है।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार तीन बार पलटी। हालांकि एयरबैग होने की वजह से जान बच गई।

गिद्दड़बाहा के 33 साल के फेमस म्यूजिशियन और उनके साथ के दो लोगों को फिलहाल मोहाली के एक अस्पताल में ले जाया गया है, जबकि अन्य लोगों को मामूली चोटें आईं।

जानी की गर्दन और पीठ पर चोट लगी है, लेकिन उनकी हालत ज्यादा गंभीर नहीं है। उनके साथ मौजूद दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं। वहीं दूसरी ओर पीछे वाली कार का ड्राइवर पूरी तरह से सुरक्षित रहा।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment