/newsnation/media/post_attachments/images/2020/02/08/punjab-building-collapse-82.jpg)
मोहाली में इमारत जमींदोज( Photo Credit : ट्विटर)
पंजाब एक तीन मंजिला इमारत के ढहने की खबर है बताया जा रहा है कि इस बिल्डिंग के बेसमेंट में लोग खुदाई कर रहे थे जिसकी वजह से बिल्डिंग की नींव हिल गई और यह बिल्डिंग देखते ही देखते जमींदोज हो गई. यह हादसा पंजाब के मोहाली में हुआ. बिल्डिंग ढहने के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया. लोगों में दहशत का माहौल है बताया जा रहा है कि अभी भी इस बिल्डिंग में 5 से 6 लोगों के फंसे होने की आशंका है.
Punjab: A three-storey building collapses in Mohali, several feared trapped under debris. Rescue operation underway. pic.twitter.com/MFB8wQLOtM
— ANI (@ANI) February 8, 2020
बिल्डिंग ढहने के बाद प्रशासन ने तुरंत ही रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए राहत एवं बचाव दल के साथ एनडीआरएफ की टीमों को बुलाया है जिसके बाद इन टीमों ने अपना काम शुरु कर दिया है बिल्डिंग के मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकालने का काम जारी है.
#UPDATE Himanshu Jain, Sub-Divisional Magistrate (SDM), Mohali: Two persons have been rescued. 6-7 persons still feared trapped under the debris. NDRF team & other support staff carrying out search and rescue operation. #Punjabhttps://t.co/jHxp7kUSfgpic.twitter.com/eUGYbuCsbU
— ANI (@ANI) February 8, 2020
मोहाली के एसडीएम हिमांशु जैन ने मीडिया से बात चीत करते हुए बता या कि इस हादसे के बाद तुरंत ही राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया गया है. अभी तक इमारत के मलबे से दो व्यक्तियों को जिंदा निकाल लिया गया है, जबकि इमारत के मलबे में अभी भी 6 से 7 लोगों के फंसे होने की आशंका व्यक्त की जा रही है. एनडीआरएफ और राहत एवं बचाव दल के लोग इस रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हुए हैं.
Source : News Nation Bureau