पंजाब : टैक्सी हाईजैक करने की घटना से पठानकोट जैसे हमले की आशंका

टैक्सी के हाईजैक होने से 2016 की तरह पठानकोट एयरबेस जैसे हमले की आशंका पैदा हो गई है.

टैक्सी के हाईजैक होने से 2016 की तरह पठानकोट एयरबेस जैसे हमले की आशंका पैदा हो गई है.

author-image
Rajeev Mishra
एडिट
New Update
पंजाब : टैक्सी हाईजैक करने की घटना से पठानकोट जैसे हमले की आशंका

प्रतीकात्मक फोटो

पंजाब में चार संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा बंदूक की नोक पर एक टैक्सी को हाईजैक कर लिए जाने के बाद बुधवार को सीमावर्ती इलाकों में बड़े स्तर पर तलाशी अभियान चल रहा है. टैक्सी के हाईजैक होने से 2016 की तरह पठानकोट एयरबेस जैसे हमले की आशंका पैदा हो गई है. पुलिस ने कहा कि सिल्वर रंग की टोयोटा इनोवा टैक्सी को शुरू में जम्मू से चार लोगों ने किराए पर लिया. उन्होंने इसे पठानकोट के लिए बुक किया था. माधोपुर के निकट उन्होंने चालक को बंदूक दिखाकर उसे टैक्सी से बाहर फेंक दिया और वाहन लेकर फरार हो गए.

Advertisment

टैक्सी चालक ने बाद में राहगीरों की मदद से पुलिस को सूचना दी. पंजाब पुलिस व जम्मू एवं कश्मीर पुलिस ने माधोपुर इलाके व आसपास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान शुरू किया है. अन्य सुरक्षा एजेंसियों को भी हाईअलर्ट पर रखा गया है.

भारतीय वायु सेना के पठानकोट एयरबेस पर आतंकवादियों ने 2 जनवरी 2016 को हमला किया था. इस हमले में सात लोग मारे गए थे.

Source : IANS

Taxi hijack punjab Pathankot taxi attack
Advertisment