/newsnation/media/post_attachments/images/2017/06/13/68-punjab-police-inspector-inderjit-singh-arrested-by-stf.jpg)
पंजाबः पुलिस इंस्पेक्टर के घर से मिला भारी मात्रा में ड्रग्स, गिरफ्तार
पंजाब पुलिस की स्पैशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने पुलिस लाईन जालंधर स्थित इंस्पैक्टर इंद्रजीत सिंह के घर पर छापा मारा। जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया। छापेमारी के दौरान उनके घर से हथियार व नशीला पदार्थ बरामद किया गया है।
इस दौरान पुलिस ने घर की तालाशी ली। तलाशी के दौरान टीम ने कुल 383 अलग अलग बंदूकों व रिवाल्वर के जिंदा कारतूस बरामद किए। इनमें 41 कारतूस 12 बोर के, 43 कारतूस 315 बोर, 60 कारतूस 32 बोर के, 66 कारतूस 9 एमएम पिस्टल के बरामद किए गए हैं।
इतना ही नहीं पुलिस ने 33 कारतूस 32 बोर रिवाल्वर के, 115 कारतूस एके 47 के समेत 125 कारतूस 7.62 बोर के मिले हैं। इसके अलावा टीम ने 9 एमएम की इटेलियन मेड पिस्टल, एक 38 बोर रिवाल्वर, एक एके 47 बंदूक और 16 लाख 50 हजार रुपये बरामद किए हैं।
पुलिस ने छापेमारी के दौरान इंग्लैंड की करंसी 3550 पोंड्स के साथ एक इनोवा कार (पीबी 07 बीजी 7676) भी बरामद की है। पूछताछ के बाद इंद्रजीत के दूसरे ठिकाने पर छापा मारा गया।
3 Kg Smack & 4 Kg Heroin from another Govt residential quarter allotted to Police Inspector Inderjit Singh at Phagwara, recovered #Punjab
— ANI (@ANI_news) June 13, 2017
दूसरे ठिकाने पर छापेमारी के बाद 3 किलो स्मैक और 4 किलो हेरोइन बरामद की गई है। जिसके आधार पर आर्म्स एक्ट समेत एन.डी.पी.एस. का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उसे मोहाली कोर्ट में पेशकर रिमांड लिया है।
383 rounds of bores including of AK-47,9 mm Italy-made pistol,.38 bore revolver,AK-47 gun,16.50 lakh cash,3550 British pounds rcvrd:ADGP STF pic.twitter.com/FREugZv3v2
— ANI (@ANI_news) June 13, 2017
स्पैशल टास्क फोर्स के अधिकारी मुखविंदर सिंह भुल्लर के नेतृत्व में टीम सोमवार तड़के इंद्रजीत के मकान नंबर 299 पर पहुंची। इस दौरान इंस्पैक्टर इंदरजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau