logo-image

पंजाब में तीन संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, पुलिस ने कहा पाकिस्तान में ट्रेनिंग लेकर बना रहे थे हमले की साजिश

पुलिस के मुताबिक इन संदिग्धों आतंकियों से 32 बोर की पिस्टल, एक मैगजीन और 10 काट्रेज और 7 काट्रेज वाला 38 बोर का रिवॉल्वर भी बरामद हुआ है।

Updated on: 04 Jun 2017, 07:02 PM

नई दिल्ली:

पंजाब में पुलिस ने 3 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। इन संदिग्धों की गिरफ्तारी के बाद पंजाब पुलिस ने दावा किया है कि ये पाकिस्तानी खुफिया संगठन आईएसआई के समर्थन वाली आतंकी संगठन सिख यूथ फेडरेशन के हैं।

पुलिस के मुताबिक इन संदिग्धों आतंकियों से 32 बोर की पिस्टल, एक मैगजीन और 10 काट्रेज और 7 काट्रेज वाला 38 बोर का रिवॉल्वर भी बरामद हुआ है।
पुलिस के मुताबिक इन सभी संदिग्धों को भारत में हमले के लिए पाकिस्तान में ट्रेनिंग दी गई थी और इनकी गतिविधि पर नजर रखी जा रही थी।

पंजाब पुलिस के प्रवक्ता के बयान के मुताबिक गिरफ्तार किए गए संदिग्ध आतंकी गुरुदयाल सिंह और जगरूप सिंह को बीते साल पाकिस्तान में ट्रेनिंग दी गई थी। वहीं तीसरे संदिग्ध सतविंदर सिंह भारत में बाकी दो संदिग्धों को स्थानीय मदद दे रहा था।

ये भी पढ़ें: राहुल ने जेटली से कहा था, 'आप कश्मीर को आग में झोंक रहे हैं'

पाकिस्तान पर आतंकवाद को बढ़ावा देने के आरोप लगते रहे हैं। अंतर्राष्ट्रीय दबाव की वजह से पाकिस्तान को पिछले दिनों अपने यहां सैकड़ों खातों को सीज करना पड़ा था।

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के चमोली में घुसा संदिग्ध चीनी हेलिकॉप्टर, मामले की जांच शुरू