/newsnation/media/post_attachments/images/2017/10/17/12-rss-shot-dead.jpg)
आरएसएस नेता रविंद्र गोसाई (फाइल फोटो)
पंजाब के लुधियाना के कैलाश नगर में आरएसएस नेता रविंद्र गोसाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना आज सुबह की है।
यह वारदात उस वक़्त हुई जब आरएसएस के रविंद्र गोसाई सैर के लिए गए हुए थे और सुबह सैर के बाद लौट रहे थे।
तभी कुछ हमलावरों ने रविंद्र गोसाई पर हमला कर दिया और उन पर गोलियां चला दी।
इसके बाद रविंद्र गोसाई की मौके पर ही मौत हो गई। यह जानकारी लुधियाना पुलिस कमीश्नर ने दी है।
उन्होंने बताया, 'आरएसएस के रविंद्र गोसाई सुबह आरएसएस शाखा से लौट रहे थे तभी हमलावरों ने उन पर गोलियां चला दी और जिसके बाद उनकी मौत हो गई।'
घटना के बाद लुधियाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इस घटना से जुड़ी और जानकारियां मिलनी अभी बाकी है।
He (Ravinder Gosai of RSS) was returning home from RSS Shakha in the morning; attackers fired on him & he died: Ludhiana Police Commissioner pic.twitter.com/C5tuc1RFev
— ANI (@ANI) October 17, 2017
यह भी पढ़ें: शाहरुख की पत्नी गौरी खान के स्टोर पहुंचे आमिर खान, शेयर किया वीडियो
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau