पठानकोट में अलर्ट पर पुलिस (फोटो-ANI)
पंजाब के पठानकोट में मामून मिलिट्री स्टेशन के पास संदिग्ध बैग बरामद होने के बाद अलर्ट घोषित कर दिया गया है। बैग में रविवार रात सेना के 3 यूनिफॉर्म मिले थे।
संवेदनशील इलाके में वर्दी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसी अलर्ट है। पंजाब पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने सोमवार तड़के जिले में विशेष रूप से भारतीय सैन्यअड्डे के पास तलाशी अभियान शुरू किया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बैग की जांच की जा रही है।
गुरदासपुर जिले के दीनानगर में जुलाई 2015 और पठानकोट वायु सेना अड्डे पर जनवरी 2016 में हुए आतंकवादी हमलों के बाद से ही सुरक्षा एजेंसियां पूरे इलाके में कड़ी निगरानी रखती है।
Punjab:High alert in Pathankot, search Op being conducted by police SWAT team & Army after a suspicious bag containing 3 uniforms was found pic.twitter.com/WbeKEq6N6p
— ANI (@ANI_news) May 29, 2017
दोनों जिले की सीमाएं पाकिस्तान के साथ लगती हैं। दोनों जिले जम्मू एवं कश्मीर से भी सटे हैं।
पठानकोट वायु सेना अड्डे पर हुए मुठभेड़ में सेना के 7 जवान शहीद हो गए थे और 37 लोग घायल हो गए थे। मुठभेड़ में सभी आतंकी भी मारे गए थे।
और पढ़ें: हिजबुल कमांडर सबजार के समर्थन में अलगाववादियों का 'मार्च टू त्राल', कश्मीर में कर्फ्यू जारी
Source : News Nation Bureau