पंजाब सरकार का महिलाओं को तोहफा, नौकरियों में मिलेगा 33 प्रतिशत आरक्षण

सरकार का यह फैसला सरकारी विभागों में नियमित नौकरियों के साथ-साथ अनुबंध के आधार पर होने वाली भर्तियों में भी लागू रहेगा।

सरकार का यह फैसला सरकारी विभागों में नियमित नौकरियों के साथ-साथ अनुबंध के आधार पर होने वाली भर्तियों में भी लागू रहेगा।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
पंजाब सरकार का महिलाओं को तोहफा, नौकरियों में मिलेगा 33 प्रतिशत आरक्षण

नौकरियों में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण

पंजाब सरकार ने सत्ता में आते ही महिलाओं को एक खास तोहफा दिया है। जी हां, सत्ताधारी अमरिंदर सरकार ने शनिवार को एक अहम फैसला लेते हुए नौकरियों में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने का ऐलान किया है। सरकार का यह फैसला सरकारी विभागों में नियमित नौकरियों के साथ-साथ अनुबंध के आधार पर होने वाली भर्तियों में भी लागू रहेगा।

Advertisment

आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, 'पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की अध्यक्षता वाली पहली कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया।' उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की अनुबंध नियुक्तियों में भी महिलाओं को आरक्षण दिया जाएगा।

प्रवक्ता ने कहा, 'महिला सशक्तीकरण के प्रति पंजाब कांग्रेस की प्रतिबद्धता को देखते हुए कैबिनेट ने भी पंचायती राज संस्थानों (पीआरआई) और शहरी लोकल निकाय (यूएलबी) में 33 प्रतिशत से 50 प्रतिशत तक अपने प्रतिनिधित्व को बढ़ाने का निर्णय लिया।'

और पढ़ें: योगी आदित्यनाथ: गोरखपुर के 'योगी' से 'लखनऊ के निजाम' तक का सफर

इन निर्णयों में स्वतंत्रता सेनानियों के लाभ के लिए भी कई फैसले भी लिए गए थे।

और पढ़ें: योगी आदित्यनाथ होंगे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, बीजेपी विधायक दल ने लगाई मुहर

Source : News Nation Bureau

punjab percentage reservation
Advertisment