भोजन से लेकर मानसिक स्वास्थ्य तक, शुभांशु शुक्ला ने छात्रों के साथ शेयर की स्पेस की लाइफस्टाइल
इमरान मसूद ने पीएम मोदी के विदेश दौरे पर उठाए सवाल, बोले - 'भारत की विदेश नीति कमजोर'
नीरज चोपड़ा क्लासिक 2025 के लिए श्री कांतीरवा स्टेडियम तैयार, बेंगलुरु में दिखा उत्साह
विंबलडन 2025 : इवांस को हराकर जोकोविच तीसरे दौर में पहुंचे, फेडरर का रिकॉर्ड तोड़ा
चुनाव आयोग की वजह से बिहार के मतदाता डरे हुए हैं : दीपांकर भट्टाचार्य
घाना पहुंचे पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत, दिया गया देश का सर्वोच्च सम्मान
मल्लिकार्जुन खड़गे का तेलंगाना दौरा, रेवंत रेड्डी सरकार के कार्यों की करेंगे समीक्षा
वीवीएमसी घोटाले मामले में ईडी की रेड, मुंबई में बैंक बैलेंस-फिक्स्ड डिपॉजिट के 12.71 करोड़ फ्रीज
Uttarakhand: केदारनाथ में दुखद हादसा, पैदल मार्ग पर दो यात्रियों की मौत

थम गया पंजाब और गोवा में चुनाव प्रचार, 4 फरवरी को होगा मतदान

दोनों राज्यों में 4 फरवरी को वोट डाले जाने हैं और चुनाव का परिणाम 11 मार्च को आएगा।

दोनों राज्यों में 4 फरवरी को वोट डाले जाने हैं और चुनाव का परिणाम 11 मार्च को आएगा।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
थम गया पंजाब और गोवा में चुनाव प्रचार, 4 फरवरी को होगा मतदान

File photo- Getty Image

पंजाब और गोवा में विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र ज़ोर शोर से चल रहा प्रचार गुरुवार शाम समाप्त हो गया। दोनों राज्यों में 4 फरवरी को वोट डाले जाने हैं और चुनाव का परिणाम 11 मार्च को आएगा। प्रचार के आख़िरी दिन भी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मतदाताओं को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

Advertisment

ये भी पढ़ें- गोवा: अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज, दिया था पैसे लेने का बयान

पंजाब में करीब 1.98 करोड़ मतदाता 1,145 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। इन उम्मीदवारों में 81 महिलाएं और एक किन्नर शामिल हैं। पंजाब की सभी 117 विधानसभा सीटों के लिए शनिवार (4 फरवरी) सुबह 8 बजे से मतदान होगा।

अमृतसर लोकसभा सीट के उप चुनाव में भी 4 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। इस उप चुनाव की जरूरत कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह द्वारा सतलुज-यमुना लिंक मुद्दे पर 11 नवंबर 2016 को लोकसभा से इस्तीफा देने से पैदा हुई है।

ये भी पढ़ें- गोवा विधानसभा चुनाव 2017: जानिए, कौन हैं आम आदमी पार्टी के सीएम पद उम्मीदवार एल्विस गोम्स

चुनाव में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ शिरोमणि अकाली दल-भारतीय जनता पार्टी गठबंधन, कांग्रेस और मैदान में नई आई आम आदमी पार्टी के बीच है।

गोवा में सभी 40 विधानसभा सीटों पर मतगणना के लिए 1642 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। कांग्रेस 37, बीजेपी 36 जबकि आम आदमी पार्टी 39 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। आम आदमी पार्टी गोवा में पहली बार हाथ आजमा रही है।

दोनों राज्य में विधानसभा के लिए मतदान के मद्देनज़र पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

IANS के इनपुट के साथ।

ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव 2017: EC सख्त, 3 और 4 फरवरी को पेपर में विज्ञापन नहीं दे सकते हैं राजनीतिक दल

Source : News Nation Bureau

Campaign Ends Goa elections 2017 Punjab Elections 2017
      
Advertisment