दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी संयोजक (आप) अरविंद केजरीवाल ने आरबीआई और सीबीआई के बाद अब चुनाव आयोग (ईसी) को निशाने पर लिया है। केजरीवाल ने ईसी को 'बिना रीढ़ का' करार देते हुए शनिवार को आरोप लगाया कि आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगे पूरी तरह घुटने टेक दिए हैं।
केजरीवाल ने कहा, 'आरबीआई और सीबीआई की तरह ही चुनाव आयोग ने भी मोदीजी के समक्ष पूरी तरह घुटने टेक दिए हैं। यह बिल्कुल बेशर्म और बिना रीढ़ वाला निर्वाचन आयोग है जिस प्रकार मोदीजी ने आरबीआई को बर्बाद कर दिया, उसी प्रकार उन्होंने निर्वाचन आयोग में अपने साथियों को नियुक्त करके आयोग को भी बर्बाद कर दिया है।'
उन्होंने कहा, 'जैसे मोदी जी ने RBI का बेड़ा गरक कर दिया, ऐसे ही अपने चमचों को बैठाकर मोदी जी ने EC का भी बेड़ा गरक कर दिया।'
दरअसल आम आदमी पार्टी पहली बार गोवा और पंजाब विधानसभा चुनाव में पहली बार हाथ आजमा रही है। जिसके लिए शनिवार को वोट डाले गये। वोटिंग की टाइमिंग को लेकर केजरीवाल ने सवाल उठाया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'चुनाव आयोग के निर्देश के मुताबिक गोवा में सात बजे से पांच बजे तक चुनाव हैं, जबकि पंजाब में आठ से 5 बजे तक (एक घंटा कम)। ऐसा क्यों?'
और पढ़ें: पंजाब और गोवा के उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम मशीन में बंद, गोवा में बना वोटिंग का रिकॉर्ड
पंजाब और गोवा में आम आदमी पार्टी पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रही है। पंजाब में आम आदमी पार्टी कांग्रेस और शिरोमणी अकाली दल -भाजपा गठबंधन को कड़ी टक्कर दे रही है। वहीं गोवा में भी भाजपा और कांग्रेस का आप से कड़ा मुकाबला है। पंजाब में 72 फीसदी जबकि गोवा में रिकॉर्ड 83 फीसदी वोट पड़े।
और पढ़ें: आम आदमी पार्टी कें चंदे में आयकर विभाग ने पाई गड़बड़ियां, केजरीवाल ने कहा - ये मोदी की साजिश है
HIGHLIGHTS
- केजरीवाल ने कहा, मोदी जी ने EC का भी बेड़ा गरक कर दिया
- दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, पंजाब में एक घंटा कम मतदान क्यों?
Source : News Nation Bureau