पानी बंटवारे पर बादल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का फैसला मानने से किया इनकार, कहा एक बूंद पानी भी नहीं देंगे

सतलज यमुना नहर निर्माण मामले में सुप्रीम कोर्ट की तरफ से हरियाणा के पक्ष में फैसला दिए जाने के बाद पंजाब सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को मानने से इनकार कर दिया है।

सतलज यमुना नहर निर्माण मामले में सुप्रीम कोर्ट की तरफ से हरियाणा के पक्ष में फैसला दिए जाने के बाद पंजाब सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को मानने से इनकार कर दिया है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
पानी बंटवारे पर बादल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का फैसला मानने से किया इनकार, कहा एक बूंद पानी भी नहीं देंगे

पंजाब का पानी नहीं जाएगा, नहीं जाएगा, नहीं जाएगा : सीएम प्रकाश सिंह बादल (Source- Getty Images)

सतलज यमुना नहर निर्माण मामले में सुप्रीम कोर्ट की तरफ से हरियाणा के पक्ष में फैसला दिए जाने के बाद पंजाब सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को मानने से इनकार कर दिया है। पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने साफ कर दिया है कि उनकी सरकार किसी भी कीमत पर सतलज यमुना नहर का निर्माण नहीं होने देंगे।

Advertisment

बादल ने कहा कि पंजाब मंत्रिमंडल ने साफ कर दिया है कि पंजाब की नदियों से एक बूंद पानी भी बाहर नहीं जाने दिया जाएगा। बादल ने कहा, 'सतलज यमुना लिंक नहर परियोजना पर एक ईंट भी नहीं रखी जाएगी।'

वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कहा, 'जहां तक कानूनी विकल्पों का सवाल है तो हम इस मामले में वकीलों से सलाह लेंगे कि क्या कुछ किया जा सकता है।'

सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पंजाब सरकार के मानने से मना किए जाने के बाद राज्य में संवैधानिक संकट गहरा गया है। प्रकाश सिंह बादल ने कहा, 'पंजाब का पानी नहीं जाएगा, नहीं जाएगा, नहीं जाएगा।'

बादल ने कहा कि हम पंजाब के लोगों को आश्वासन देना चाहते हैं कि केवल हम ऐसा कर सकते हैं। उन्होंने कांग्रेस पार्टी के विधायकों और सांसद अमरिंदर सिंह के इस्तीफे को ड्रामा करार दिया। मुख्यमंत्री ने कहा, 'हमारा मुख्य मकसद पानी को नहीं जाने देना है और हम इसके लिए कुछ भी करेंगे।'

सुप्रीम कोर्ट ने सतलुज यमुना लिंक नहर पर निर्माण कार्य को जारी रखने का फैसला दिया है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले तुरंत बाद इस मसले को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई थी। बादल की अगुवाई में हुई बैठक में फैसला लिया गया कि इस मसले को लेकर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से अपील की जाएगी। बादल सरकार ने पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र 16 नवंबर को बुलाया गया है।

Satluj yamuna canal link
Advertisment