एसवाईएल पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में पंजाब के 42 कांग्रेस विधायको का इस्तीफा

सतलज यमुना नहर निर्माण पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद पंजाब में इस मामले पर राजनीति तेज हो गयी है।

सतलज यमुना नहर निर्माण पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद पंजाब में इस मामले पर राजनीति तेज हो गयी है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
एसवाईएल पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में पंजाब के 42 कांग्रेस विधायको का इस्तीफा

फाइल फोटो

सतलज यमुना नहर निर्माण पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद पंजाब में इस मामले पर राजनीति तेज हो गयी है। इस फैसले के विरोध में पंजाब से कांग्रेस से 42 विधायकों समेत कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी सांसद पद से इस्तीफा दे दिया है।

Advertisment

इस मामले पर शुक्रवार को अमरिंदर स्पीकर को व्यक्तिगत तौर पर इस्तीफा सौंपेगे और सोनिया गांधी से मुलाकात करेगें।

हालांकि पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने कांग्रेस पार्टी के विधायकों और सांसद अमरिंदर सिंह के इस्तीफे को ड्रामा करार दिया। उन्होनें कहा, 'हमारा मुख्य मकसद पानी को नहीं जाने देना है और हम इसके लिए कुछ भी करेंगे।'

इसे भी पढ़े: पानी बंटवारे पर बादल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का फैसला मानने से किया इनकार, कहा एक बूंद पानी भी नहीं देंगे

गौरतलब है कि सतलज यमुना नहर निर्माण मामले में सुप्रीम कोर्ट की तरफ से हरियाणा के पक्ष में फैसला दिए जाने के बाद पंजाब सरकार ने भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले को मानने से इनकार कर दिया है। पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने साफ कर दिया है कि उनकी सरकार किसी भी कीमत पर सतलज यमुना नहर का निर्माण नहीं होने देंगे।

Source : News Nation Bureau

rajya-sabha Amrinder Singh satluj yamuna link canal project
Advertisment