/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/06/amarinder-singh-25.jpg)
captain amrinder singh
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (captain amrinder singh) ने कहा कि कांग्रेस को एक युवा नेता की जरूरत है जो पार्टी में जान फूंक सके. अमरिंदर सिंह का यह बयान राहुल गांधी (Rahul gandhi) के कांग्रेस अध्यक्ष पद (congress president post) छोड़ने के बाद आया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने जो फैसला लिया वह दुर्भाग्यपूर्ण है.
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, 'राहुल गांधी का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन इस सच का झुठलाया नहीं जा सकता है कि पार्टी को इस समय एक युवा नेता की ही जरूरत है. जो अपने हुनर, कौशल और जज्बे से पार्टी में जान फूंक सके. पार्टी को मजबूत बनाने की दिशा में काम कर सके.'
इसे भी पढ़ें:Video: जब Apple कंपनी को 'सेब' समझ बैठी पाकिस्तानी एंकर, जमकर हुई ट्रोल
उन्होंने आगे कहा, 'सीडब्ल्यूसी से मेरा आग्रह है कि युवा नेता को ही पार्टी अध्यक्ष की कमान सौंपने की दिशा में सोचें, ताकि वह जमीनी स्तर पर काम करके पार्टी को जन-जन में लोकप्रिय बनाए.'
Punjab CM: After unfortunate decision of Rahul Gandhi to quit, hope to see another dynamic youth leader as Congress president to galvanise party. Urge CWC to take note of young India’s need for young leader, aligned to aspirations of large youth population&with grassroots connect pic.twitter.com/eAg8LvF4Ox
— ANI (@ANI) July 6, 2019
बता दें कि काफी मान मनौव्वल के बाद भी राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष पद की कमान संभालने से इंकार करते हुए इस्तीफा दे दिया. हालांकि अभी तक कोई नाम नहीं तय हो पाया है कि कांग्रेस की अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी कौन संभालेगा.
HIGHLIGHTS
- कैप्टन अमरिंद सिंह ने कहा कि राहुल गांधी के इस्तीफा दुर्भाग्यपूर्ण
- कांग्रेस को युवा नेता की जरूरत जो पार्टी को लोकप्रिय बना सके
- युवा नेता को ही पार्टी अध्यक्ष की कमान सौंपने की दिशा में सोचें