/newsnation/media/post_attachments/images/2017/11/08/59-bhatinda-truck.jpg)
कोहरा बना जानलेवा, बठिंडा में ट्रक चालक ने 9 छात्रों को रौंदा
पंजाब के बठिंडा जिले में बुधवार को घने कोहरे के बीच एक फ्लाईओवर पर खड़े 10 छात्रों को एक ट्रक ने रौंद दिया।
पुलिस ने बताया कि बठिंडा-बरनाला राजमार्ग पर बूचो मंडी शहर के पास हुए हादसे में सात अन्य घायल हो गए। शून्य दृश्यता (ज़ीरो विज़िबिलिटी) के कारण हुए हादसे में ऐसा माना जा रहा है कि शायद ट्रक चालक उन्हें देख नहीं पाया था।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बच्चे पहले बस में यात्रा कर रहे थे, लेकिन राजमार्ग पर एक मिनी बस के साथ दुर्घटना के बाद वाहन से उतर गए। बस से उतरते ही, ट्रक पीछे से आया और उन्हें कुचल दिया।
Uttar Pradesh: District Magistrate directs schools up to Class 8th in Noida to be shut tomorrow and day after, due to severe smog conditions
— ANI UP (@ANINewsUP) November 8, 2017
पीड़ितों को पास के अस्पतालों में ले जाया गया। इस बीच घने कोहरे के कारण बचाव कार्य में भी व्यवधान हुआ है।
यह भी पढ़ें: 'बागी 2': टाइगर श्रॉफ का नया लुक सोशल मीडिया पर छाया
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : IANS