/newsnation/media/post_attachments/images/2017/09/05/79-Derasachasauda.jpg)
डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय (फाइल फोटो)
गुरमीत राम रहीम के सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा की जल्द तलाशी ली जाएगी। पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने मंगलवार को रिटायर्ड जज की निगरानी में डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय की तलाशी की अनुमति दी।
आपको बता दें कि हरियाणा सरकार ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर डेरा सच्चा सौदा की तलाशी की मांग की थी। जिसके बाद हाईकोर्ट ने एक रिटायर्ड जज केएस पवार को कोर्ट कमिश्नर नियुक्त किया है। रिटायर्ड जज केएस पवार बंद लिफाफे में अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे।
अब पूर्व जज की निगरानी में हरियाणा सरकार सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा के मुख्यालय की छानबीन करेगी।
Punjab & Haryana HC appointed Rtd judge KS Pawar as Court Commissioner for search on #Dera. He will submit report to HC in a sealed cover.
— ANI (@ANI) September 5, 2017
गुरमीत राम रहीम अपने दो अनुयायियों के साथ 18 साल पहले दुष्कर्म करने और आपराधिक धमकी देने के अपराध में जेल में बंद है। सीबीआई कोर्ट ने 28 अगस्त को गुरमीत राम रहीम को 20 साल जेल की सजा सुनाई थी।
और पढ़ें: गुरमीत सिंह का था कोर्ट से भागने का प्लान, कोर्डवर्ड के तौर पर दिखाई गई थी लाल बैग
सीबीआई की विशेष अदालत ने डेरा प्रमुख राम रहीम को 25 अगस्त को रेप के दो मामलों में दोषी करार दिया गया था। इसके बाद डेरा समर्थकों ने पंचकूला और सिरसा में हिंसा, तोड़-फोड़ व आगजनी की घटनाओं को अंजाम दिया, जिसमें 38 लोग मारे गए थे और 264 घायल हो गए थे।
जिसके बाद से हरियाणा की खट्टर सरकार सवालों के घेरे में है। राम रहीम के जेल जाने के बाद हरियाणा के कई डेरों से हथियारऔर आपत्तिजनक सामान बरामद किये गए हैं।
Source : News Nation Bureau