Advertisment

अमृतसर में बड़ा ट्रेन हादसा, इन हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल कर जानें अपनों की हाल

पंजाब के अमृतसर में बड़ी रेल दुर्घटना की खबर सामने आई है. अमृतसर के चौड़ा बाजार में लोगों के ऊपर ट्रेन चढ़ गई. जिसमें 50 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
अमृतसर में बड़ा ट्रेन हादसा, इन हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल कर जानें अपनों की हाल

अमृतसर ट्रेन हादसा (फोटो-ANI)

Advertisment

पंजाब के अमृतसर में बड़ी रेल दुर्घटना की खबर सामने आई है. अमृतसर के चौड़ा बाजार में लोगों के ऊपर ट्रेन चढ़ गई. जिसमें 50 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि लोग रावण दहन का आयोजन देखने के लिए रेलवे ट्रैक पर खड़े थे. इस दौरान पठानकोट से अमृतसर जा रही डीएमयू ट्रेन(74943) गुजर गई. जिसकी चपेट में लोग आ गये. पटरियों पर लाशें बिखरी पड़ी है. राहत और बचाव कार्य जारी है. पंजाब के सीएम अमरिंद सिंह, पीएम नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, गृहमंत्री राजनाथ सिंह और राहुल गांधी ने हादसे पर दुख जताया है. वहीं मृतकों के लिए 5-5 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया गया है. हेल्प लाइन नंबर जारी किया गया. 01832223171,01832564485 पर कॉल करके अपनों की खबर ले सकते हैं.

माना वाला स्टेशन को लेकर जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर-

Rly - 73325

BSNL - 0183-2440024

Telephone Nos at Power Cabin ASR

Rly - 72820

BSNL - 0183-2402927

Two FCT nos are provided at gate

9779232880, 9779232558

Vijay sahota,SSE /Tele- 986897301

Vijay patel SSE/Tele at site- 7973657316

बताया जा रहा है कि अमृतसर के जोड़ा फाटक इलाके में रेलवे ट्रैक के नजदीक रावण का पुतला जलाया जा रहा था. जैसे ही पुतले में पटाखे का विस्फोट होना शुरू हुआ और आग की लपटें तेज हुईं, लोग रेल पटरी पर चले गए। कुछ लोग रावण दहन देखने के लिए पहले से ही रेल पटरी पर खड़े थे.

इसी दौरान पठानकोट से अमृतसर जा रही ट्रेन तेज गति से आई और बड़ी तादाद में लोगों को अपनी चपेट में ले लिया.

बताया जाता है कि रावण दहन के दौरान पटाखे जलने की वजह से लोग ट्रेन की सीटी की आवाज नहीं सुन सके.

प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं। घटनास्थल पर करीब 700 लोग जमा थे.

ये भी पढ़ें: अमृतसर ट्रेन दुर्घटना: हादसा होते ही क्यों निकल गईं नवजोत कौर सिद्धू?

पंजाब के नगर निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने बेंगलुरू में एक समाचार चैनल से कहा कि मृतकों की संख्या बहुत अधिक हो सकती है. सिद्धू इस इलाके के विधायक हैं. उनकी पत्नी नवजोत कौर दुर्घटना स्थल पर आयोजित दशहरा उत्सव की मुख्य अतिथि थीं. दुर्घटना शाम 7 बजे हुई.

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह अमृतसर जा रहे हैं. उन्होंने मृतकों के परिजनों के लिए पांच-पांच लाख रुपये के मुआवजे और घायलों के मुफ्त इलाज की घोषणा की है.

Source : News Nation Bureau

Amritsar Train Accident Jodapathak Rail Helpline Number
Advertisment
Advertisment
Advertisment